Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना से लगातार पांचवे दिन 100 से ज्यादा मरीजों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 6,224 नए मामले

दिल्ली में कोरोना से लगातार पांचवे दिन 100 से ज्यादा मरीजों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 6,224 नए मामले

दिल्ली में मंगलवार (24 नवंबर) को कोरोना वायरस के 6,224 नए मामले सामने आए। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण इस कदर बेकाबू हो गया है कि लगातार पांचवें दिन दिल्ली में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 24, 2020 23:29 IST
Delhi coronavirus cases latest update news- India TV Hindi
Image Source : PTI Delhi coronavirus cases latest update news

नयी दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार (24 नवंबर) को कोरोना वायरस के 6,224 नए मामले सामने आए। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण इस कदर बेकाबू हो गया है कि लगातार पांचवें दिन दिल्ली में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कुल 61381 किए गए टेस्ट सैंपल में 6224 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 5,40,541 मामले सामने आ चुके हैं वहीं कुल 4,93,419 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना को मात देकर 4943 लोग ठीक हुए हैं वहीं 109 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में अबतक कोरोना से कुल 8621 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में कोरोना के अभी 38,501 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में अभी 22246 लोगो होम आइसोलेशन मे हैं। 

दिल्ली में किसी एक दिन में सर्वाधिक 8,593 मामले 11 नवंबर को सामने आए थे और उस दिन 85 मरीजों की मौत हो गयी थी। पिछले 10 दिनों में पांचवीं बार बार दैनिक मौतों की संख्या 100 से अधिक रही है। इससे पहले शुक्रवार को 118 मरीजों की मौत हो गयी थी जबकि 18 नवंबर को 131 और 12 नवंबर को 104 मरीजों की मौत हुयी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले पांच दिनों में केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में 400 से अधिक आईसीयू बेड बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या शनिवार को 4,633 हो गयी जो शुक्रवार को 4,560 थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement