Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना के 4,235 नए मामले आए, पिछले 24 घंटे में 29 और लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना के 4,235 नए मामले आए, पिछले 24 घंटे में 29 और लोगों की मौत

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक,दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4235 नए कोरोना वायरस के मामले और 29 मौतें दर्ज की गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 13, 2020 20:08 IST
Delhi Coronavirus cases latest Update news - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Delhi Coronavirus cases latest Update news 

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार 4 हजार से ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। रविवार (13 सितंबर) को एक बार फिर दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4235 नए कोरोना वायरस के मामले और 29 मौतें दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली कोरोना के कुल मामले 2,18,304 हो गए हैं, जिनमें 4,744 मौतें और 1,84,748 रिकवरी/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड शामिल हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 28,812 हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3403 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कुल 1,84,748 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर से दिल्ली की केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 7.48 प्रतिशत है जबकि पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर 0.68 प्रतिशत रही है। दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग  की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में हुए 56,656 टेस्ट (RTPCR/CBNAA/TrueNAt Test 10116, रैपिड एंटीजन टेस्ट- 46540) हुए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 21,39,432 टेस्ट हुए हैं। 

साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर 10.20 फीसदी, रिकवरी रेट 84.62 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर 13.2 फीसदी और कोरोना डेथ रेट  2.17 फीसदी है। दिल्ली में होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 15,946 है। दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 1488 है। 

अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार पांचवां दिन है, जब दिल्ली में चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक मामले शनिवार को आए थे, जब 4,321 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 56,656 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 10,116 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट विधि से की गई है जबकि 46,540 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन जांच विधि से की गई। दिल्ली में शुक्रवार को सबसे अधिक 60,580 नमूनों की जांच की गई थी जबकि शनिवार को 60,076 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने गत 13 दिनों में 5.5 लाख नमूनों की जांच की है। इस प्रकार प्रत्येक दिन औसतन 42 हजार नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में 31 अगस्त तक 15,83,485 नमूनों की जांच की गई थी, जो रविवार को बढ़कर 21,39,432 हो गई। 

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में जितने नमूनों की जांच की गई, उनमें संक्रमित होने की दर 7.48 प्रतिशत है। हालांकि, दिल्ली में कुल नमूनों की जांच में रिपोर्ट संक्रमण की पुष्टि होने की दर 10.20 प्रतिशत है। बुलेटिन के मुताबिक अगस्त के अंत के मुकाबले शहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या दोगुनी हुई है। दिल्ली में 31 अगस्त को जहां 14,626 मरीज उपचाराधीन थे, वहीं रविवार को यह संख्या बढ़कर 28,812 हो गई। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 31 अगस्त के मुकाबले 13 सितंबर को निषिद्ध क्षेत्रों में 78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 833 से बढ़कर 1,488 हो गई है। इस अवधि में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 4,146 से बढ़कर 6,503 हो गई है। दिल्ली के अस्पतालों में 31 अगस्त को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों में से 9,999 बिस्तर खाली थे जो रविवार को घटकर 7,874 रह गई है। 

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल नीत सरकार ने अगस्त के अंत में संक्रमण के मामले बढ़ने पर कोविड-19 जांच सुविधा का विस्तार दिल्ली सरकार के अस्पतालों, डिस्पेंसरी और मोहल्ला क्लीनिक में किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि रोजाना जांच की संख्या बढ़ाकर 40 हजार की जाएगी। इसके लिए सरकार ने साप्ताहिक बजारों, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर और दिल्ली में इलाज और काम करने आने वाले व्यक्तियों की जांच शुरू की।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement