Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में 5,246 नए मामले आए, 99 और लोगों की मौत

Delhi Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में 5,246 नए मामले आए, 99 और लोगों की मौत

दिल्ली में बुधवार (25 नवंबर) को कोविड-19 के 24 घंटे में 5,246 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.49 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि बीमारी से बीते 24 घंटे में 99 और लोगों की मौत हुई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 25, 2020 21:42 IST
Delhi coronavirus cases latest update news, coronavirus cases in Delhi, Delhi coronavirus latest new- India TV Hindi
Image Source : PTI Health workers collect samples from passengers for the COVID-19 test, as coronavirus cases surge across the national capital, at Anand Vihar Bus Terminal, in New Delhi.

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार (25 नवंबर) को कोविड-19 के 24 घंटे में 5,246 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.49 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि बीमारी से बीते 24 घंटे में 99 और लोगों की मृत्यु होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,720 हो गई। पिछले 24 घंटे में 61778 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 5246 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं बीते 24 घंटे में 5361 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने के साथ ही अबतक कुल 498780 लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 5,45,787 हो गए हैं जिसमें, 4,98,780 रिकवरी, 38,287 सक्रिय मामले और 8,720 मौतें शामिल हैं। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,45,787 हो गई है, जिनमें से 4,98,780 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के अभी 38,287 एक्टिव केस हैं वहीं अभी 23102 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 4980 हो गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement