Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना वायरस के 20960 नए मामले, 311 लोगों की गई जान

दिल्ली में कोरोना वायरस के 20960 नए मामले, 311 लोगों की गई जान

हालांकि दिल्ली में अब जिस रफ्तार से कोरोना के नए मामले आ रहे हैं लगभग उसी रफ्तार से कोरोना से लोग ठीक भी हो रहे है। पिछले 24 घंटों के दौरान 19209 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। फिलहाल दिल्ली में 91859 एक्टिव कोरोना मामले हैं और 11.43 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 05, 2021 16:14 IST
दिल्ली में पिछले 24...
Image Source : PTI दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों कुछ कम तो जरूर हुए हैं लेकिन अभी संक्रमण की दर काफी ज्यादा है और कोरोना की वजह से लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 20960 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 79491 टेस्ट किए गए हैं और पॉजिटिविटी रेट 26.37 प्रतिशत दर्ज किया गया है। 

दिल्ली में कोरोना की वजह से हो रही मौतों को देखें तो पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी में 311 लोगों की जान गई है। अबतक दिल्ली में कोरोना की वजह से 18063 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी में कोरोना की औसत मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। दिल्ली में अबतक 12.53 लाख से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए जा चुके हैं। 

हालांकि दिल्ली में अब जिस रफ्तार से कोरोना के नए मामले आ रहे हैं लगभग उसी रफ्तार से कोरोना से लोग ठीक भी हो रहे है। पिछले 24 घंटों के दौरान 19209 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। फिलहाल दिल्ली में 91859 एक्टिव कोरोना मामले हैं और 11.43 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। 

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली के अंदर वैक्सीन के टीकाकरण को भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है। अबतक दिल्ली में 34.83 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, जिनमें 27.19 लाख लोगों को पहली डोज लगी है और 7.64 लाख को दोनों डोज लग चुकी हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 90 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement