Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में 25% के नीचे आई कोरोना पॉजिटिविटी दर, नए मामले कम और ठीक होने वाले ज्यादा

दिल्ली में 25% के नीचे आई कोरोना पॉजिटिविटी दर, नए मामले कम और ठीक होने वाले ज्यादा

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली के अंदर टीकाकरण भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 68205 लोगों को टीका लगाया गया है। अबतक दिल्ली में 35.52 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है जिनमें 27.77 लाख को पहली डोज और 7.75 दूसरी डोज लगी है।

Reported by: Bhaskar Mishra @mishrabhasker
Published : May 06, 2021 14:56 IST
दिल्ली में कोरोना...
Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्यकर्मी दिन रात जुटे हुए हैं

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर कुछ राहत देने वाले आंकड़े आए हैं। गुरुवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना टेस्ट कराने के बाद पॉजिटिव निकलने वाले लोगों की दर 25 प्रतिशत से नीचे आ गए है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 78780 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं और उनमें 19133 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, यानि पॉजिटिविटी दर 24.39 प्रतिशत है। इस हफ्ते ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दिल्ली में दैनिक कोरोना मामले 20 हजार से कम दर्ज किए गए हों।

पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के नए मामले कम आए हैं और ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा ज्यादा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटों के दौरान राजधानी में 20028 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। हालांकि दिल्ली में कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा अभी भी कम नहीं हुआ है, पिछले 24 घंटों के दौरान 335 लोगों की जान गई है। 

दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के 12.73 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं और 18398 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 11.64 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं और फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 90629 हैं। 

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली के अंदर टीकाकरण भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 68205 लोगों को टीका लगाया गया है। अबतक दिल्ली में 35.52 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है जिनमें 27.77 लाख को पहली डोज और 7.75 दूसरी डोज लगी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement