Delhi Corona Cases: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,506 नए मामले सामने आए जो एक महीने में सबसे कम आंकड़ा है और संक्रमण दर अब कम होकर 12.40 प्रतिशत रह गई है। इसके साथ महामारी से राष्ट्रीय राजधानी में 289 और लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर अब भी पूरी तरह भरे हैं। महामारी के मामलों में कमी की वजह बृहस्पतिवार को कम संख्या में हुई जांच भी हो सकती है। कल 68,575 नमूनों की जांच की गई थी।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 12.40 प्रतिशत संक्रमण दर 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है जब यह 9.4 प्रतिशत थी। संक्रमण के नए मामलों की संख्या 10 अप्रैल के बाद सबसे कम है जब यह आंकड़ा 7,897 मामलों का था।
केजरीवाल ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संक्रमण के दैनिक नए मामलों की संख्या लगभग 28,000 से गिरकर करीब 8,500 तक हो गई है और संक्रमण दर 22 अप्रैल के अब तक के सर्वाधिक 36 प्रतिशत के आंकड़े से गिरकर लगभग 12 प्रतिशत तक हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दस दिन में, 3,000 बिस्तर खाली हुए हैं, हालांकि आईसीयू बिस्तर अब भी भरे हुए हैं।’’