नयी दिल्ली। दिल्ली में बुधवार (9 दिसंबर) को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 3.42 प्रतिशत रही। दिल्ली में कोविड-19 के 2463 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 5.99 लाख से अधिक हो गई है। संक्रमण के कारण 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9813 हुई। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण की दर गत गुरुवार को 4.96 प्रतिशत, शुक्रवार को 4.78 प्रतिशत, शनिवार को 4.2 प्रतिशत, रविवार को 3.68 प्रतिशत तथा सोमवार को 3.15 प्रतिशत थी। हालांकि मंगलवार को यह दर बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गई थी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल कोरोनो के 20,546 एक्टिव केस (सक्रिय मामले) हैं। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 5,99,575 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कुल 5,69,216 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं कंटेनमेंट जोन की बात की जाए तो फिलहाल दिल्ली में 6460 कंटेनमेंट जोन (निषिद्ध क्षेत्र) हैं। दिल्ली में कोरोना जांच की बात करें तो अबतक कुल 6941407 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वहीं दिल्ली में अभी 12186 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार को 32,976 आरटी-पीसीआर समेत 72,079 जांच की गईं। बुलेटिन में कहा गया है कि 50 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,813 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या मंगलवार को 22,310 थी, जो बुधवार को घटकर 20,546 रह गई। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5,99,575 हो गई है।