Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली कोरोना वायरस: अगस्त में एक दिन में रिकॉर्ड 2 हजार से ज्यादा नए मामले आए, फिर बिगड़ रही स्थिति?

दिल्ली कोरोना वायरस: अगस्त में एक दिन में रिकॉर्ड 2 हजार से ज्यादा नए मामले आए, फिर बिगड़ रही स्थिति?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार (30 अगस्त) को अगस्त महीने में एक दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 2024 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,73,390 पहुंच गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 30, 2020 22:42 IST
Delhi Coronavirus Cases death toll till 30 August
Image Source : FILE PHOTO Delhi Coronavirus Cases death toll till 30 August 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार (30 अगस्त) को अगस्त महीने में एक दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 2024 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,73,390 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस से 22 लोगों की मौत हुई है जबकि 1249 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना पॉजीटिव कुल मामले 1,73,390 रिपोर्ट किए गए हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना के 14,793 एक्टिव केस हैं जबकि 22 लोगों की मौत के बाद दिल्ली में अबतक कोरोना से कुल 4426 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1249 लोगों के ठीक होने के बाद कोरोना से अबतक यहां कुल 1,54,171 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।  

ये भी पढ़ें: भारत की बढ़ती ताकत से घबराया पाकिस्तान, चीन से खरीदा जिलिन-1 सैटेलाइट डेटा

केवल 8 दिन में आए 12 हजार से ज्यादा नए मामले

आपको बता दें कि, दिल्ली में कोरोना के 29 अगस्त को 1954, 28 अगस्त को 1808, 27 अगस्त को 1840, 26 अगस्त को 1693, 25 अगस्त को 1544, 24 अगस्त को 1061, 23 अगस्त को 1450 और 22 अगस्त को 1412 नए मामले सामने आए हैं। यानी पिछले केवल 8 दिन में दिल्ली में कोरोना के 12762 नए केस सामने आए हैं।

जानिए दिल्ली में कितनी हुई अभी तक जांच

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में आरटी-पीसीआर, सीबीनेट, ट्रूनेट विधि से 6881 नमूनों की जांच की गयी जबकि 13556 जांच रैपिड एंटीजन पद्धति से की गयी है। दिल्ली में अभी तक कुल 1569096 जांच की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि 23 जून को दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आये थे।

ये भी पढ़ें: UNLOCK 4: यूपी ने जारी की गाइडलाइंस, जानिए क्या रहेगा खुला और कहां रहेगी पाबंदी

दिल्ली में कुल 820 कंटेनमेंट जोन बनाए गए

दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट 800 के पार पहुंच गए हैं, पिछले 10 दिनों में 243 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। फिलहाल दिल्ली में कुल 820 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। अभी दिल्ली में 7527 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Delhi Coronavirus latest news

Image Source : TWITTER
Delhi Coronavirus latest news

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement