नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार (27 अगस्त) को अगस्त महीने में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1840 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.67 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस से 22 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अभी कोरोना के कुल मामले 1,67,604 रिपोर्ट किए गए हैं।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के 13,208 एक्टिव केस हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 1130 लोगों के ठीक होने के बाद कोरोना से अबतक यहां कुल 1,50,027 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 4369 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में आरटी-पीसीआर, सीबीनेट, ट्रूनेट विधि से 7043 नमूनों की जांच की गयी जबकि 14018 जांच रैपिड एंटीजन पद्धति से की गयी है। दिल्ली में अभी तक कुल 1503722 जांच हो चुकी है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 734 हो गई है। उल्लेखनीय है कि 23 जून को दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आये थे।