Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,693 नये मामले, मृतक संख्या 4,347 हुई

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,693 नये मामले, मृतक संख्या 4,347 हुई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (26 अगस्त) को अगस्त महीने में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,693 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.65 लाख को पार कर गयी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 26, 2020 21:29 IST
Delhi Coronavirus cases death toll till 26 August
Image Source : PTI Delhi Coronavirus cases death toll till 26 August 

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (26 अगस्त) को अगस्त महीने में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,693 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.65 लाख को पार कर गयी है जबकि मृतकों की संख्या 4,347 पहुंच गयी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 17 और मरीजों की मौत हुयी है। 

पुलवामा के गुनहगार बेनकाब: Whatsapp Chat में सामने आया पूरा प्लान, सेल्फी के शौक ने खोली पाकिस्तान की पोल

मंगलवार (25 अगस्त) को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,544 नये मामले सामने आये थे और 17 मरीजों की मौत हो गयी थी। बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,520 है जो मंगलवार को 11,998 थी। 

NEET 2020: जारी हुए नीट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड, डाउनलोड करने के लिए ये है डायरेक्ट लिंक

गौरतलब है कि 23 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन का सर्वाधिक मामला सामने आया था । इस दिन 3,947 नये मामले सामने आये थे । दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,330 थी। बयान में कहा गया है कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,347 पहुंच गयी जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,65,764 हो गया है।

संसद भवन के पास पकड़ा गया संदिग्ध, जांच में जुटी एजेंसियां

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement