Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना से एक दिन में 400 से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमण दर में आयी गिरावट

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना से एक दिन में 400 से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमण दर में आयी गिरावट

दिल्ली में रविवार (2 मई, 2021) को कोविड-19 से एक दिन में 407 लोगों की मौत, संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत पहुंच गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 02, 2021 22:21 IST
दिल्ली में कोरोना से एक दिन में 400 से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमण दर में आयी गिरावट
Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना से एक दिन में 400 से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमण दर में आयी गिरावट

Delhi Corona Update: दिल्ली में रविवार (2 मई, 2021) को कोविड-19 से एक दिन में 407 लोगों की मौत, संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत पहुंच गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रविवार को 20394 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 407 लोगों की मौत हो गयी। वहीं इसी दौरान 24444 लोग ठीक हुए हैं।

हालांकि, वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 71997 टेस्ट किए गए हैं। लेकिन ये राहत की बात है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट लगातार काम हो रहा है और ठीक होने वालों की सांख्य भी बढ़ रही है। दिल्ली मे ंकोरोना के 92,290 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में अभी तक कुल 16,966 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमण के अब तक कुल 11,94,946 मामले आए हैं जिनमें से 10.85 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 16,966 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 71,997 नमूनों की जांच की गयी।

दिल्ली में 92,290 उपचाराधीन मरीज हैं। बुलेटिन के मुताबिक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की 49,633 खुराकें दी गयी। इनमें से 28,775 लोगों को पहली खुराक और 20,858 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 42,098 हो गयी है जो एक दिन पहले 39,556 थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement