नयी दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत रही। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शनिवार (07 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए। वहीं, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से एक और मरीजों की मौत हो गई तथा 22 लोग कोरोना से ठीक हुए। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 14,36,695 मामले सामने आ चुके हैं
दिल्ली स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 25,066 हो गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी 565 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 14,36,695 मामले सामने आ चुके हैं जबकि दिल्ली में अबतक कुल 14,11,064 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अभी 316 कोरोना मरीजों को अस्पताल में रखा गया है जबकि 2 मरीजों को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में और 175 कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन का हाल
बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की 83841 खुराकें दी गयीं। इनमें से 49,825 लोगों को पहली खुराक और 34,016 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। दिल्ली में अभी तक कुल 10555571 लोगों को वैक्सीन दी गई है जिसमें 7680105 लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी गई है जबकि 2875466 लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक दी गई है। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या घटकर 264 हो गई है।
दिल्ली में 24 घंटे में कुल 73681 टेस्ट किए गए
दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 73681 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 49,913 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट किए गए जबकि 23768 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 24155020 टेस्ट करा चुकी है।
ALSO READ:
बजरंग पुनिया को ओलंपिक में जीत को लेकर 2.5 करोड़ का नकद इनाम और सरकारी नौकरी देगी हरियाणा सरकार
चीन सीमा पर तैनात भारतीय जवानों को सुरक्षा के लिए मिले ये खास अमेरिकी हथियार