Delhi Coronavirus Update: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रविवार (04 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले आए। वहीं इस दौरान 111 रिकवरी और 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई। राहत की बात ये है कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 1 हजार से कम हो गए हैं। दिल्ली में अभी कोरोना के 992 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 1434554 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से कुल 14,08,567 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मौत की बात करें तो अबतक कुल कुल 24,995 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0.13 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। वहीं दिल्ली में अभी कोरोना के 992 एक्टिव केस (सक्रिय मामले) हैं। दिल्ली में अभी कुल 300 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन का हाल
दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 161110 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें में से 121222 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 39888 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। राजधानी में अब तक कुल 8379658 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, जिसमें कुल 6471818 को वैक्सीन की पहली डोज और 1907840 को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं।
दिल्ली में 24 घंटे में कुल 75133 टेस्ट किए गए
दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 75133 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 52856 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट किए गए जबकि 22277 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 21784889 टेस्ट करा चुकी है। वहीं दिल्ली में केंटनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 701 हो गई है।