Delhi Corona Update: दिल्ली में सोमवार (22 मार्च) को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 888 नए मामले सामने आए हैं जबकि 565 रिकवरी और 7 मौतें दर्ज़ की गई हैं।
दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 6,48,872 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में कुल रिकवरी: 6,33,975 जबकि 10,963 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में कोरोना के 3,934 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 67418 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। दिल्ली में अभी 2067 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं, वहीं अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या 805 है। पिछले तीन दिनों के दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है जो आज 1.32 प्रतिशत पर पहुंच गया। दिल्ली में फिलहाल कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस के बीच अब एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की कोविड 19 की रैंडम जांच होगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया है। सतर्कता और बढ़ाई जाएगी, जो लोग मास्क और समाजिक दूरी का पालन नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
भारत सरकार ने सोमवार को बताया कि आज (22 मार्च) शाम 7 बजे तक रिपोर्ट के अनुसार देश में 4,72,07,134 वैक्सीन डोज़ दी गई हैं। आज COVID19 टीकाकरण का 66वें दिन शाम 7 बजे तक 19,65,635 वैक्सीन डोज़ दी गई।