Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना के 1,104 नए मामले, 12 लोगों की मौत; संक्रमण दर में आयी कमी

दिल्ली में कोरोना के 1,104 नए मामले, 12 लोगों की मौत; संक्रमण दर में आयी कमी

राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कुल 18,48,619 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 26,035 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 11, 2022 7:06 IST
Covid test
Image Source : PTI Covid test

Highlights

  • राजधानी दिल्ली में संक्रमण की दर 2.09 प्रतिशत
  • दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अब तक 26,035 लोगों की मौत

नयी दिल्ली: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,104 नये मामले सामने आए हैं जबकि 12 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। शहर के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर 2.09 प्रतिशत रही। ताजा बुलेटिन के अनुसार, इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कुल 18,48,619 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 26,035 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के मुताबिक, शहर में बुधवार को कोविड के 52,848 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में बुधवार को कोविड के 1,317 नये मामले आए थे, संक्रमण की दर 2.11 फीसदी दर्ज की गई थी, जबकि संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में संकम्रण के 1,114 नये मामले आए थे, संक्रमण की दर 2.28 फीसदी दर्ज की गई थी जबकि कोविड से 12 लोगों की मौत हुई थी।

वहीं देश में  एक दिन में कोविड-19 के 67,084 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,24,78,060 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 7,90,789 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 1,241 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,06,520 हो गई।

 देश में अभी कोरोना वायरस से संक्रमित 7,90,789 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.86 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,02,039 की कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.95 प्रतिशत है। 

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 4.44 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 6.58 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,11,80,751 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement