Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की 82 हजार से ज्यादा खुराकें दी गईं

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की 82 हजार से ज्यादा खुराकें दी गईं

दिल्ली में शनिवार को 82 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराकें दी गईं। दिल्ली सरकार के एक बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को राजधानी में 55,732 लोगों को खुराकें दी गईं। इनमें से 42,222 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 31, 2021 22:49 IST
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की 82 हजार से ज्यादा खुराकें दी गईं
Image Source : PTI दिल्ली में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की 82 हजार से ज्यादा खुराकें दी गईं

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को 82 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराकें दी गईं। दिल्ली सरकार के एक बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को राजधानी में 55,732 लोगों को खुराकें दी गईं। इनमें से 42,222 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। दिल्ली में शनिवार की सुबह टीके का चार दिन का स्टॉक बचा था। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक कुल 1,00,46,654 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें से 26,64,442 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।

दिल्ली में कुल एक करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी गईं: CM केजरीवाल

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जानकारी दी कि दिल्ली में कोरोना वायरस रोधी टीके लगाने की संख्या शनिवार को एक करोड़ से अधिक हो गई और महानगर में पात्र आबादी के 50 प्रतिशत को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। अरविंद केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि महानगर में और टीके जल्द उपलब्ध होंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की आबादी करीब दो करोड़ है और उनमें से डेढ़ करोड़ लोग कोविड-19 का टीका लगवाने के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘डेढ़ करोड़ पात्र आबादी में से 74 लाख लोगों को टीका लग चुका है। इसलिए 50 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक खुराक टीका दी जा चुकी है। इन 74 लाख लोगों में से 26 लाख को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से दिल्ली में लगाए गए खुराक की संख्या आज एक करोड़ से अधिक हो गई।’’ एक करोड़ से अधिक खुराक लगाने के लिए चिकित्साकर्मियों को बधाई देते हुए केजरीवाल ने कहा कि टीके की काफी किल्लत थी जिस कारण टीकाकरण अभियान तेज नहीं किया जा सका।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे पास रोजाना तीन लाख टीका लगाने की क्षमता थी। लेकिन टीके की कमी के कारण प्रतिदिन 50 हजार से 80 हजार लोगों को टीका लगाया गया।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र के नियमित संपर्क में है और उम्मीद जताई कि देश के अन्य हिस्सों के साथ यहां भी पर्याप्त संख्या में टीके उपलब्ध होंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement