Highlights
- दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,166 नए मामले सामने आए
- दिल्ली में कोरोना के अभी 65,806 सक्रिय मामले हैं
- दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 15,68,896 मामले सामने आ चुके हैं
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,166 नए मामले सामने आए, 14,076 रिकवरी हुई और कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर बढ़कर (पॉजिटिविटी रेट) 25 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 19166 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, ये आंकड़ा रविवार से कम है और इसकी वजह ये है कि कल की तुलना में 20008 टेस्ट कम किए गए, इसलिए 3585 केस कम दिख रहा है। जबकि पॉजिटिविटी रेट देखें तो रविवार से ज्यादा हैं। रविवार के हेल्थ बुलेटिन में पॉजिटिविटी रेट 23.53% था जो सोमवार को बढ़कर 25 प्रतिशत हो गया है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अभी 65,806 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 15,68,896 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 14,77,913 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़ों की बात करें तो अबतक कुल 25,177 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 25 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिन में महामारी से 70 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग के अनुसार, अभी 65,803 लोग उपचाराधीन हैं जिसमें से 1,912 मरीज अस्पताल में हैं।
दिल्ली में 5 दिनों में कोविड-19 के 46 मरीजों ने जान गंवायी, 34 को थे अन्य गंभीर रोग: आंकड़ा
दिल्ली में पांच से नौ जनवरी तक कोविड-19 के 46 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 34 को कैंसर, हृदयरोग एवं यकृत रोग जैसे रोग थे। सरकार ने यह आंकड़ा जारी किया। उन 46 में से 11 को कोरोना वायरस के विरूद्ध टीका लगा हुआ था। आंकड़ों के अनुसार 46 में से 25 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे तथा 14 की उम्र 41 औ 60 वर्ष के बीच थी। पांच मरीज 21-40 साल उम्रवर्ग के थे । जान गंवाने वाले एक -एक मरीज की उम्र 15 साल तक और 16-20 साल के उम्रवर्ग में थी।
एक अधिकारी के मुताबिक 32 मरीज आईसीयू में भर्ती कराये गये थे और वे ज्यादातर वैसे लोग थे जिन्हें सांस की गंभीर बीमारी, कैंसर, हृदयरोग आदि जैसी अन्य बीमारियां थीं। उनके अनुसार 21 ऐसे रोगी थे जिन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं और भर्ती कराने के बाद जांच में कोविड संक्रमित पाये गये। सैंतीस मरीज ऑक्सीजन संतृप्तता स्तर 94 फीसद के नीचे जाने के बाद अस्ताल ले जाये गये थे।
सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 12 मरीज अस्पताल में भर्ती कराये जाने के दिन ही जान गंवा बैठे जबकि 11 मरीज की जान एक दिन के अंदर चली गयी। एक अधिकारी ने बताया कि जिन मरीजों की भर्ती के ही दिन या एकदिन के अंदर जान चली गयी, उनमें हृदयाघात एवं फेफडों और हृदय के बीच रक्त को लाने- ले जाने वाली धमनियों के अवरूद्ध हो जाने के मुख्य कारण थे। उनके अनुसार 14 मरीजों की तीन से सात दिनों के अंदर मौत हो गयी जबकि तीन की अस्पताल में भर्ती के एक हफ्ते बाद जान चली गयी। रविवार को दिल्ली में कोविड से 17 लोगों की जान गयी जो पिछले साल 13 जून के बाद से एकदिन में सर्वाधिक मौत है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अबतक कोविड-19 के 53 मरीजों की मौत हो गयी है। पिछले साल अगस्त से दिसंबर तक 54 कोविड-19 मरीजों ने जान गंवायी थी।