Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना का ग्राफ नीचे आया, पॉजिटिविटी रेट गिरकर हुई 5.98%; 1447 नए मामले, 1 की मौत

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना का ग्राफ नीचे आया, पॉजिटिविटी रेट गिरकर हुई 5.98%; 1447 नए मामले, 1 की मौत

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 1447 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। लेकिन संक्रमण दर में गिरावट दर्ज किया गया है। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 5.98 प्रतिशत ही रह गई है।

Edited by: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : June 24, 2022 23:26 IST
Delhi Corona Update
Delhi Corona Update

Highlights

  • दिल्ली में कोरोना के 1447 नए मामले सामने आए
  • एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई
  • दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.98 प्रतिशत रह गई

Delhi Corona Update: दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 1447 नए मामले मिले, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) गिरकर 5.98 प्रतिशत रह गई है। संक्रमण के सभी नए मामलों का पता एक दिन पहले की गई 24,203 लोगों की जांच के बाद लगा। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 19,28,841 हो गई है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,934 नए मामले दर्ज किए गए थे और इससे किसी की मौत नहीं हुई थी, लेकिन तब संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत थी। 

22 जून को दिल्ली में संक्रमण दर 7.08 प्रतिशत

दिल्ली में 22 जून को कोविड-19 के 928 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 7.08 प्रतिशत दर्ज की गई थी। वहीं संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई थी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह आंकडे जारी किए थे। विभाग ने कहा कि संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को कुल 13,099 जांच की गई थी। इन नए मामलों के साथ, दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,24,532 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 26,239 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 7.22 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,383 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि और एक मरीज की मृत्यु हुई थी। विभाग ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 9,491 बिस्तरों में से केवल 263 पर मरीज भर्ती हैं, जबकि कोविड देखभाल केंद्रों और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में बिस्तर खाली पड़े हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail