नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,151 नए मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 2.62 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, नये मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,45,084 तक पहुंच गई और अब तक 25,998 मरीज इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 1,410 मामले सामने आए और 14 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 2.45 फीसदी रही थी।
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 15,416 बिस्तर उपलब्ध हैं, जिनमें से 936 पर मरीज हैं। इसके मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 7,885 मरीज उपचाराधीन हैं।
(इनपुट- एजेंसी)