Highlights
- दिल्ली में कोरोना के 93,407 सक्रिय मामले हैं
- दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 25335 लोगों की मौत हो चुकी
- लगता है कि दिल्ली में कोविड महामारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है: सत्येंद्र जैन
Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही कमी दर्ज की जा रही है लेकिन संक्रमण दर 30 प्रतिशत पर ही बनी हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में शनिवार को कोरोना वायरस (COVID19) के 20,718 नए मामले सामने आए और 30 मरीज़ों की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 19554 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 93,407 हो गए हैं। दिल्ली में अभी कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 30.64 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अभी तक कोरोना के कुल 1691684 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 1572942 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 25335 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की बात करें तो अबतक कुल 30472 कंटेनमेंट जोन्स बनाए जा चुके हैं।
जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल
संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी की वजह बीते दिन कम जांच किए जाने को माना जा रहा है। दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 24,383 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत रही थी जबकि 34 रोगियों की मौत हुई थी। दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 67,624 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें से 54141 आरटीपीसीआर और 13483 रैपिंड एंटीजेन टेस्ट शामिल हैं। दिल्ली में अबतक कुल 33994442 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
लगता है कि दिल्ली में कोविड महामारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है: सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है और जब संक्रमण के मामले घटकर 15 हजार तक आ जाएंगे तो सरकार पाबंदियों में ढील देने पर विचार करेगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कह सकते हैं कि मामलों के लिहाज से महामारी दिल्ली में चरम पर पहुंच चुकी है। संक्रमण की गति धीमी होनी शुरू हो गई है, देखते हैं कब कमी आएगी।’’ उन्होंने दोहराया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों की भर्ती होने की दर स्थिर है।
यह पूछे जाने पर कि मामलों में कमी आने के साथ क्या दिल्ली में लागू पाबंदियों में ढील दी जाएगी, उन्होंने कहा,‘‘इंतजार करें, मामलों में कमी आनी शुरू हो गई है। कल नए मामलों की संख्या कम होकर 24 हजार पर आ गई और आज यह 20 हजार के करीब हो जाएगी। इन्हें 15 हजार या इससे कम होने दीजिए तब हम देखेंगे।’’