नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस की दूसरी लहर में भी आम जनता ने कोरोना नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाई । दिल्ली पुलिस ने 19 अप्रैल से 13 मई तक लॉकडाउन में 5174 एफआईआर दर्ज की है। कोरोना महामारी के चलते राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल को एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया था। दूसरी लहर के इस लॉकडाउन में 19 अप्रैल से 13 मई के बीच दिल्ली पुलिस ने 51878 लोगों का मास्क ना लगाने को लेकर चालान काटा है। इतना ही नहीं इस महामारी में बिगड़ते हालातों के बीच में भी पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग ना पालन करने को लेकर 8223 चालान काटे।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन में इस बार 5174 एफआईआर दर्ज कर 4536 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इतना ही नहीं इन चालान से पुलिस ने नियमों का पालन न करने वालों से 1 करोड़ 14 लाख 48 हजार 382 रुपये वसूल किये।
वहीं, कोरोना मामलों की बात करें तो दिल्ली में पिछले दिनों से कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। ऐसे मरीजों की संख्या बेहद ज्यादा हैं, जिन्हें आईसीयू की जरूरत है। यही वजह है कि राजधानी के 96 प्रतिशत आईसीयू अब भी भरे हुए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में गंभीर मरीजों में भी कमी देखने को मिलेगी, लेकिन यदि फिर से ढिलाई बरती जाती है, तो घटने की बजाय मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।