Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में पुलिस की गाड़ी चला रहा था कॉन्सटेबल, बुजुर्ग को कुचला, हुई मौत

दिल्ली: नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में पुलिस की गाड़ी चला रहा था कॉन्सटेबल, बुजुर्ग को कुचला, हुई मौत

दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल ने तेज रफ्तार वाहन से बुजुर्ग को कुचल दिया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजेश गुप्ता उर्फ ​​बैजनाथ के रूप में हुई है

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: May 14, 2024 9:57 IST
Delhi Constable- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मृतक की पहचान राजेश गुप्ता उर्फ ​​बैजनाथ के रूप में हुई

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस सभी को कम स्पीड में वाहन चलाने की नसीहत देती है लेकिन खुद दिल्ली पुलिस की तेज रफ्तार गाड़ी ने एक बुजुर्ग को कुचला है। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है। मामला सोमवार सुबह का है, जब साउथ दिल्ली में भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन के बाहर एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने 58 साल के बुजुर्ग को कुचल दिया। कार को शराब के नशे में धुत कॉन्सटेबल चला रहा था। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि वह लोहे की रेलिंग से जा टकराई, जिससे मेट्रो पिलर को भी नुकसान पहुंचा। इसके बाद कार पलट गई।

आरोपी कॉन्सटेबल गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। वह मध्य दिल्ली के राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में तैनात था। वाहन (स्कॉर्पियो) स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) का था। आरोपी पुलिसकर्मी ने छापेमारी के बहाने वाहन लिया था।

मृतक की पहचान राजेश गुप्ता उर्फ ​​बैजनाथ के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ त्रिलोकपुरी में रहता था। वह होटलों में मैनपावर सर्विस देने वाले ठेकेदार थे।

एक्सीडेंट को लेकर पीसीआर कॉल मिली

पुलिस को सुबह 3.27 बजे भीकाजी कामा प्लेस के गेट नंबर 2 के पास फुटपाथ पर एक दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली। एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि एक स्कॉर्पियो कार पलटी हुई है और क्षतिग्रस्त हालत में थी। वाहन के पास एक व्यक्ति पड़ा हुआ था, उसका सिर पूरी तरह से कुचला हुआ था। मेट्रो स्टेशन की एक दीवार के पास काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ था। पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना में वाहन चालक को मामूली चोटें आईं हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement