Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सीएम का शपथ ग्रहण समारोह कल, कई रूट रहेंगे डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लें गाइडलाइंस

दिल्ली सीएम का शपथ ग्रहण समारोह कल, कई रूट रहेंगे डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लें गाइडलाइंस

दिल्ली के रामलीला मैदान में कल नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवायजरी देख लें।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 19, 2025 9:26 IST, Updated : Feb 19, 2025 12:32 IST
दिल्ली में आज के लिए ट्रैफिक एडवायजरी
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में आज के लिए ट्रैफिक एडवायजरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम आज शाम छह बजे तय होगा, इससे पहले सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन स्थल और तारीख समय सब तय हो चुका है। सीएम का शपथ ग्रहण कल यानी 20 फरवरी को 11 बजे सुबह रामलीला मैदान में होगा। सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आम और खास लोग शामिल होंगे। समारोह में 30 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 20 फरवरी, 2025 को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रैफिक गाइडलाइन जारी की है। रामलीला मैदान की तरफ आने वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात प्रतिबंध और लागू किए गए हैं। अगर आप भी कल उधर जा रहे हैं तो ट्रैफिक गाइडलाइंस जरूर देख लें।

दिल्ली में बनाए गए डायवर्जन प्वाइंट

सुभाष पार्क टी-पॉइंट
राजघाट
दिल्ली गेट
आइटीओ
अजमेरी गेट
रणजीत सिंह फ्लाईओवर
भवभूति मार्ग - डीडीयू मार्ग रेड लाइट
झंडेवालां

ट्रैफिक एडवायजरी

Image Source : FILE PHOTO
ट्रैफिक एडवायजरी

कहां कहां रहेगा प्रतिबंध

यातायात पुलिस के अनुसार, 20 फरवरी को सुबह 07:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट, अजमेरी गेट से कमला मार्केट सहित कई सड़कों और आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रतिबंध रहेगा।

ट्रैफिक एडवायजरी

Image Source : FILE PHOTO
ट्रैफिक एडवायजरी

दिशा निर्देश
 सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करें।
सड़क किनारे पार्किंग से बचें।
असामान्य या संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज की ओर जाने वाली सड़क का उपयोग करें और अजमेरी गेट की ओर जाने से बचें।
ट्रैफिक एडवायजरी

Image Source : TWITTER
ट्रैफिक एडवायजरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement