
दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम आज शाम छह बजे तय होगा, इससे पहले सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन स्थल और तारीख समय सब तय हो चुका है। सीएम का शपथ ग्रहण कल यानी 20 फरवरी को 11 बजे सुबह रामलीला मैदान में होगा। सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आम और खास लोग शामिल होंगे। समारोह में 30 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 20 फरवरी, 2025 को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रैफिक गाइडलाइन जारी की है। रामलीला मैदान की तरफ आने वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात प्रतिबंध और लागू किए गए हैं। अगर आप भी कल उधर जा रहे हैं तो ट्रैफिक गाइडलाइंस जरूर देख लें।
दिल्ली में बनाए गए डायवर्जन प्वाइंट
सुभाष पार्क टी-पॉइंट
राजघाट
दिल्ली गेट
आइटीओ
अजमेरी गेट
रणजीत सिंह फ्लाईओवर
भवभूति मार्ग - डीडीयू मार्ग रेड लाइट
झंडेवालां
कहां कहां रहेगा प्रतिबंध
यातायात पुलिस के अनुसार, 20 फरवरी को सुबह 07:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट, अजमेरी गेट से कमला मार्केट सहित कई सड़कों और आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रतिबंध रहेगा।