Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली CM केजरीवाल के घर पर हमला मामले में 8 गिरफ्तार, सभी बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य

दिल्ली CM केजरीवाल के घर पर हमला मामले में 8 गिरफ्तार, सभी बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य

गौरतलब है कि, गिरफ्तार किए गए सभी लोग बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य हैं। इसके अलावा पुलिस कुछ और लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस की 6 टीमें छापेमारी में लगी हुई हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 31, 2022 10:42 IST
Delhi CM Kejriwal's house attack case, 8 arrested in all BJP Yuva Morcha members- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Delhi CM Kejriwal's house attack case, 8 arrested in all BJP Yuva Morcha members

Highlights

  • पुलिस की 6 टीमें कर रही हैं छापेमारी
  • द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर दिल्ली में सियासत गर्म
  • पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर बीते बुधवार को हुए हंगामे और हिंसक हमला के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि, गिरफ्तार किए गए सभी लोग बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य हैं। इसके अलावा पुलिस कुछ और लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस की 6 टीमें छापेमारी में लगी हुई हैं। उधर, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के आवास पर हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

बता दें कि, द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर दिल्ली विधानसभा में दिए गए बयान के मामले में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बीते बुधवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था। धरने और नारेबाजी के बीच अचानक कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ते हुए बूम बेरियर तक पहुंच गए। आरोप है कि इन लोगों ने बूम बेरियर समेत सीएम के घर के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। कुछ लोगों ने सीएम आवास के गेट पर केसरिया रंग का पेंट भी फेंक दिया। किसी तरह पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा। पुलिस ने भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या सहित अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई, बाद में सभी को छोड़ दिया गया।

मामले को लेकर सीपी सागर सिंह कलसी (उत्तरी जिला) ने कहा कि सीएम आवास के बाहर तोड़फोड़ करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने 70 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और फिर पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों के कामकाज में बाधा डालने, मारपीट व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। इनमें एक धारा गैर जमानती भी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है। पहचान होने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement