Highlights
- सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
- दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह रखा
- छात्रों को इस स्कूल में मिलेगी फ्री शिक्षा
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होने दिल्ली में एक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की है। उन्होने कहा कि यह एक बड़ी श्रद्धांजली दिल्लीवासियों की तरफ से शहीदों को दी जाएगी। खास बात यह है कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आर्मी में भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी
200 छात्रों को किया जाएगा ट्रेन
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के झारोड़ा कला में 14 एकड़ के कैम्पस में इस स्कूल को तैयार किया जा रहा है। इस स्कूल का नाम ‘Shaheed Bhagat Singh Armed Forces Preparatory School’ रखा गया है। केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्कूल दिल्ली के छात्रों के लिए पूरी तरह से फ्री रहेगा। इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को सशस्त्र बल में अपना भविष्य बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। स्कूल में पढ़ाने के लिए रिटार्यड सेना अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है
स्कूल में ही बनाया है हॉस्टल
सीएम केजरीवाल के मुताबिक इस स्कूल में दाखिला लेने वाले लड़के औऱ लड़कियां स्कूल के अंदर ही अलग-अलग हॉस्टल में रह पाएंगे। उनके लिए होस्टल की सुविधा भी बनाई गई है। स्कील में 9वीं औऱ 11वीं के छात्र एडमिशन ले सकते हैं। दोनों ही क्लास के लिए 100-100 सीटें रखी गई हैं। केजरीवाल ने आगे बताया कि इस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 200 सीट के लिए 18 हजार एप्लीकेशन आ चुकीं हैं। दोनों क्लास टेस्ट की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है
गौरतलब है कि पिछले साल केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। जिसके तहत एक ऐसे स्कूल बनाने का प्रस्ताव था जो छात्रों में आर्मी ऑफिसर क्वालिटी ट्रेनिंग दी जाएगी