राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को जल्द टूटी सड़कों से निजात मिलने वाली है जिसे लेकर आज सुबह से दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायक सड़कों पर उतरे हैं और PWD की 1400 किलोमीटर लंबी सड़कों के हर मीटर का निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के बाद PWD को इन सड़कों को गड्ढों से मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया है। सोमवार सुबह 6 बजे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सौरभ भारद्वाज ईस्ट दिल्ली पहुंचे हैं।
केजरीवाल ने लिखी थी चिट्ठी
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी को सड़कों की हालत को लेकर चिट्ठी लिखी थी जिसके बाद आम आदमी पार्टी की ऑल मिनिस्टर मीटिंग में दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण कर उन्हें ठीक करने का फैसला लिया गया। इसके बाद सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अगले एक हफ्ते में दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण होगा जिसके बाद PWD को इन सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य दिया जाएगा। आतिशी ने आगे कहा, शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल जी ने विधानसभा में एक चिट्ठी दी और कहा कि युद्ध स्तर पर सड़कों को ठीक किया जाएगा।
दीपावली तक राजधानी को गड्डा मुक्त बनाने का लक्ष्य
सीएम आतिशी ने कहा, ''हमने दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों की बैठक की और PWD की 1400 किलोमीटर सड़क का रिव्यू किया। सीएम ने ऐलान किया कि सोमवार से सभी मंत्री सड़कों पर उतरेंगे, मैं खुद साउथ और साउथ ईस्ट दिल्ली जाऊंगी। हम सड़कों पर उतरेंगे और देखेंगे कि कहां पर क्या जरूरत है। पार्टी ने दीपावली तक दिल्ली को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।''
कौन कहां कर रहा निरीक्षण?
CM आतिशी- साउथ, साउथ ईस्ट दिल्ली
सौरभ भारद्वाज- ईस्ट दिल्ली
गोपाल राय- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली
कैलाश गहलोत- वेस्ट, साउथ वेस्ट दिल्ली
मुकेश अहलावत- नॉर्थ,नोर्थ वेस्ट दिल्ली
इमारन हुसैन- सेंट्रल और नई दिल्ली
स्वाति मालीवाल ने कसा तंज
वहीं, इस पूरे मामले पर स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडियो पर पोस्ट कर AAP सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने दिल्ली के किराड़ी इलाके की खराब सड़कों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''CM 1 को CM 2 को पत्र लिखकर बताना पड़ा कि दिल्ली में सड़कें बहुत ख़राब हैं। CM 2 कई महीनों से PWD और दर्जन मंत्रालयों की मंत्री थीं लेकिन उन्हें पता ही नहीं था कि ऐसी भी कोई समस्या जनता झेल रही है।''
आगे उन्होंने लिखा है, ''मेरे पिछले ट्वीट के बाद अब मुंडका पर इनका ध्यान गया है। अब किराड़ी की ये बदहाली की तस्वीर देखो, यहाँ कब निरीक्षण पर आएँगे CM 1 और CM 2?''
यह भी पढ़ें-
आतिशी के सीएम बनते ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
एक अदद छत की तलाश में जुटे केजरीवाल, जल्द खाली करेंगे सीएम आवास, जानिए कहां ढूंढ रहे ठिकाना