Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. जेल से सरकार चलाएंगे अरविंद केजरीवाल! हर हफ्ते दो मंत्रियों से मिलेंगे, तिहाड़ में अस्थायी कार्यालय की मांग कर सकती है AAP

जेल से सरकार चलाएंगे अरविंद केजरीवाल! हर हफ्ते दो मंत्रियों से मिलेंगे, तिहाड़ में अस्थायी कार्यालय की मांग कर सकती है AAP

अरविंद केजरीवाल से 10 लोग सप्ताह में दो बार मिल सकते है। इन 10 लोगों की लिस्ट में उन्होंने आतिशी सिंह के अलावा मंत्री सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत को भी शामिल किया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: April 16, 2024 7:49 IST
Sandip Pathak- India TV Hindi
Image Source : SANDIP PATHAK प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के सचिव संदीप पाठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाने के लिए तैयार हैं। आम आदमी पार्टी ने इसके लिए पूरा प्लान भी तैयार कर लिया है। अरविंद केजरीवाल के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन से अस्थायी ऑफिस की मांग भी की जा सकती है। आम आदमी पार्टी की तरफ से बताया गया कि तिहाड़ जेल में केजरीवाल हर सप्ताह अपने दो मंत्रियों से मिलेंगे और अलग-अलग विभागों के काम की जानकारी लेंगे। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में उन्होंने जेल से सरकार चलाने की पूरी तैयारी कर ली है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल के बीच मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक ने बताया कि केजरीवाल हफ्ते में दो बार होने वाली मुलाकात में गाइडलाइन और दिशा निर्देश देंगे। तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से भी बताया गया कि केजरीवाल हफ्ते में 10 लोगों से दो बार मिल सकते हैं। इनमें उन्होंने अतिशी, कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज का नाम शामिल किया है।

जेल में ऑफिस की मांग कर सकती है आप

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संदीप पाठक ने एक सवाल के जवाब में बताया कि कानूनी रूप से जो भी संभव होगा, वह करेंगे। 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हुए हैं। दिल्ली हाई कोर्ट में केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए तीन याचिकाएं दायर हो चुकी हैं, लेकिन कोर्ट ने साफ किया कि इस मामले में वह कोई दखल नहीं दे सकता। राष्ट्रपति और दिल्ली के गवर्नर को इस मामले में फैसला लेना होगा।

मान और केजरीवाल के बीच 33 मिनट की मुलाकात


भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल के बीच 'मुलाकात जंगला' (एक खिड़की, जिसके जरिए कैदी किसी दोस्त या परिवारजन से बात कर सकते हैं) के जरिए 33 मिनट तक मुलाकात हुई। संदीप पाठक ने यह भी बताया कि अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों से घर-घर जाकर लोगों से मिलने और उनकी समस्याएं सुलझाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में विधायकों को दोगुनी मेहनत करनी होगी। 

यह भी पढ़ें-

जेल मैन्युअल के हिसाब से हुई अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की मुलाकात, तिहाड़ प्रशासन ने आरोप पर भी कही ये बात

सीएम केजरीवाल से भगवंत मान ने की मुलाकात, बोले- उनके साथ अपराधियों जैसा हो रहा बर्ताव

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement