Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. एलजी का विरोध: सीएम केजरीवाल बोले खुद कोरोना टेस्ट करवाने से डरेंगे लोग, रेल कोच पर भी उठाए सवाल

एलजी का विरोध: सीएम केजरीवाल बोले खुद कोरोना टेस्ट करवाने से डरेंगे लोग, रेल कोच पर भी उठाए सवाल

दिल्ली के उन राज्यपाल अनिल बैजल द्वारा शुक्रवार को दिए गए निर्देशों के बाद अब राज्य सरकार खुलकर विरोध में आ गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 20, 2020 13:31 IST
Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : FILE Arvind Kejriwal

दिल्ली के उन राज्यपाल अनिल बैजल द्वारा शुक्रवार को दिए गए निर्देशों के बाद अब राज्य सरकार खुलकर विरोध में आ गई है। दिल्ली में एसडीएमए की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 5 दिन के अनिवार्य इंस्टीट्यूशनल क्वारन्टीन के ​नियम के चलते लोग अब खुद ही कोरोना का टेस्ट करवाने से बचेंगे। इससे कोरोना के विस्तार की समस्या और भी बढ़ जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि जब आईसीएमआर ने पूरे देश में बिना लक्षण या कम लक्षण वाले मरीजों के लिए होम क्वारन्टीन की अनुमति दी है तो दिल्ली के लिए अलग नियम क्यों हैं। 

SDMA की बैठ​क में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहले से ही हेल्थकेयर स्टाफ की कमी है। ऐसे में क्वारन्टीन सेंटर्स में हजारों मरीजों के लिए डॉक्टरों और नर्सों की व्यवस्था कैसे होगी। अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक में रेलवे द्वारा प्रदान किए गए 500 आईसोलेशन कोच पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में इतना गर्म मौसम है। ऐसे में रेलवे द्वारा प्रदान किए गए बिना ऐसी वाले कोच में मरीज किस प्रकार रह पाएंगे। यह सोचने की बात है। 

बता दें कि दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में हर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को पांच दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा। आदेश में कहा गया है कि हर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को पांच दिन के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा। इसके बाद ही किसी व्यक्ति को होम आइसोलेशन में भेजा जाएगा। लेकिन अगर लक्षण हैं तो आगे उसी हिसाब से  क्वारंटाइन सेंटर या हॉस्पिटल में भेजा जाएगा।

इससे पहले एलजी के इस आदेश को लेकर आप विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि हमारे अनुमान के मुताबिक दिल्ली में 30 जून तक 15000 बिस्तरों की जरूरत होगी। लेकिन अब नए आदेशके बाद दिल्ली में 90000 बिस्तरों की जरूरत होगी। हम ये बिस्तर का इंतजाम कहां से करेंगे। इस बात के लिए एलजी की ओर से कोई स्पष्टिकरण नहीं है। राघव ने कहा कि मेरी अपने क्षेत्र के कुछ लोगों से बात हुई है। आम लोगों से बात करने से ये ही पता चलता है कि क्वारन्टीन सेंटर जाने के डर से वे कोरोना टेस्ट करवाने से ही बच रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement