Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप-अब तो ये सुप्रीम कोर्ट को भी चुनौती दे रहे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप-अब तो ये सुप्रीम कोर्ट को भी चुनौती दे रहे

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि केंद्र सरकार को अब सुप्रीम कोर्ट को ही चुनौती दे रही है।

Edited By: Kajal Kumari
Published : May 20, 2023 16:09 IST, Updated : May 20, 2023 19:03 IST
delhi cm arvind kejriwal
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का केंद्र पर बड़ा आरोप

दिल्ली: दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के केंद्र के अध्यादेश को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा कि वो तो अब सुप्रीम कोर्ट को ही चुनोती दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि कोर्ट बंद होने के बाद अध्यादेश लाया गया। अध्यादेश लाकर कोर्ट के आदेश को पलटा गया। ये अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना है। केंद्र का ये अध्यादेश गैरकानूनी है। कोर्ट की छुट्टियां होने से पहले अध्यादेश लाती है केंद्र सरकार। केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के छुट्टी के लिए बंद होने के कुछ ही घंटे बाद सेवा मामलों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए केंद्र ने अध्यादेश लाया।

केजरीवाल ने कहा कि वे गर्मी की छुट्टियों में सुप्रीम कोर्ट के बंद होने का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने इंतजार किया क्योंकि वे जानते हैं कि यह अध्यादेश अवैध है। उन्हें पता है कि यह 5 मिनट कोर्ट में नहीं टिकेगा। जब 1 जुलाई को SC खुलेगा, तो हम इसे चुनौती देंगे।

देखें वीडियो

केजरीवाल ने कहा कि इस अध्यादेश को लाकर ऐसा लगता है कि जनता और देश के साथ एक भद्दा मजाक किया गया है। ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को सीधी चुनौती दे रही है कि आप कुछ भी आदेश दें हम उस पर अध्यादेश लाकर पलट देंगे। यह चुनौती है कि अगर भाजपा के अलावा किसी और पार्टी को चुनोगे तो हम उसे काम नहीं करने देंगे। 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता के बीच जाऊंगा और हम दिल्ली में महारैली का आयोजन करेंगे। जिस तरह से जनता की प्रतिक्रिया आ रही है उससे लग रहा है कि इस बार भाजपा को लोकसभा चुनाव में दिल्ली से एक भी सीट नहीं मिलेगी। मैं विपक्षी दलों से अपील करना चाहता हूं कि राज्यसभा में जब यह बिल आएगा तो उसे पारित न होने दें। मैं हर पार्टी के नेताओं से मिलूंगा और उनसे समर्थन मांगूंगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement