Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. मेट्रो की भीड़भाड़ से चाहते हैं छुटकारा? अब दिल्ली वालों को मिलेगी प्रीमियम बस सेवा; फोन से बुक होगी सीट

मेट्रो की भीड़भाड़ से चाहते हैं छुटकारा? अब दिल्ली वालों को मिलेगी प्रीमियम बस सेवा; फोन से बुक होगी सीट

दिल्ली के लोगों को अब सुबह शाम मेट्रो की भीड़ में सफर करने से छुटकारा मिल सकता है। खबर है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने 'प्रीमियम बस एग्रीगेटर' योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत दिल्लीवासी अपने फोन से एसी बस में सीट बुक कर सकते हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Oct 21, 2023 8:54 IST, Updated : Oct 21, 2023 8:54 IST
Premium Bus Service
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में 'प्रीमियम बस एग्रीगेटर' योजना पर लगी मुहर

अब दिल्ली वालों जल्द ही मेट्रो की भीड़भाड़ से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक 'प्रीमियम बस एग्रीगेटर' योजना को मंजूरी दी है। इसके शुरू होते ही आप अपने स्मार्टफोन से वातानुकूलित (AC) लक्जरी बस में सीट बुक कर सकेंगे। सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फाइल को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना के पास भेजा गया है। 

ऐसी सर्विस शुरू करने वाला दिल्ली देश का पहला शहर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "यह योजना उपराज्यपाल द्वारा मंजूरी मिलने के 90 दिनों के भीतर लागू की जाएगी।" उन्होंने दावा किया कि प्रीमियम बस एग्रीगेटर योजना शुरू करने वाला दिल्ली देश का पहला शहर होगा। केजरीवाल ने कहा, ‘‘जब दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हुई तो बहुत से लोगों ने स्कूटर का उपयोग बंद कर दिया और मेट्रो से यात्रा करने लगे, लेकिन जब मेट्रो में भीड़ बढ़ी तो वे फिर अपने वाहनों का उपयोग करने लगे हैं। लोवर मिडिल क्लास के लोग बस में यात्रा करते हैं, लेकिन इस योजना (प्रीमियम बस सेवा) से अपर मिडिल क्लास के लोग भी सार्वजनिक परिवहन का विकल्प चुनेंगे।’’ 

खड़े होकर यात्रा की इजाजत नहीं, सभी बसें होगीं इलेक्ट्रिक
सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत लाइसेंस प्राप्त करने वाली कंपनी (एग्रीगेटर्स) को कम से कम नौ सीट वाली वातानुकूलित बसें चलानी होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘बस में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी और भुगतान डिजिटल रूप से किया जाएगा। एग्रीगेटर को अपने बेड़े में कम से कम 25 बसें रखनी होंगी। एक जनवरी 2025 से बेड़े में शामिल सभी बसें इलेक्ट्रिक होनी चाहिए।’’ 

प्रीमियम बस का किराया होगा डायनमिक
केजरीवाल ने कहा कि इन बसों के रूट मांग के आधार पर तय किए जाएंगे और संबंधित कंपनी को इस बारे में परिवहन विभाग को सूचित करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इनका किराया डायनमिक (उपलब्ध सीटों की संख्या कम होने के साथ ही किराए में वृद्धि) होगा और दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) की वातानुकूलित बस के अधिकतम किराये से कम नहीं होगा।’’

(इनपुट- PTI)

ये भी पढे़ं-

छत्तीसगढ़ में भाजपा के कद्दावर नेता की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों ने घेरकर किया छलनी

बिहार में मिले दहेज के दानव! नवविवाहिता की हत्या कर जमीन में 6 फीट नीचे गाड़ा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement