Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में छठ को लेकर गरमाई सियासत, अब पूजा की इजाजत के लिए केजरीवाल ने उप राज्यपाल को लिखी चिट्ठी

दिल्ली में छठ को लेकर गरमाई सियासत, अब पूजा की इजाजत के लिए केजरीवाल ने उप राज्यपाल को लिखी चिट्ठी

पिछले सप्ताह दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक आदेश में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए नदी किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा दी थी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 14, 2021 12:32 IST
दिल्ली में छठ को लेकर गरमाई सियासत, अब पूजा की इजाजत के लिए केजरीवाल ने उप राज्यपाल को लिखी चिट्ठी
Image Source : PTI दिल्ली में छठ को लेकर गरमाई सियासत, अब पूजा की इजाजत के लिए केजरीवाल ने उप राज्यपाल को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: दिल्ली में छठ पूजा आयोजन को लेकर सियासत गरमा गई है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर छठ पूजा आयोजन की अनुमति प्रदान करने की गुहार की है। दरअसल पिछले सप्ताह दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले सप्ताह एक आदेश में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए नदी किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा दी थी। भाजपा ने सरकार के इस आदेश का विरोध किया और पूरे दिल्ली में धूमधाम से छठ पूजा आयोजित करने का फैसला लिया है।

सियासत गर्माते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तुरंत दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर छठ पूजा आयोजन की अनुमति देने का आग्रह किया है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा-' दरअसल दिल्ली के लोग आस्था के साथ हर साल छठ पूजा मनाते हैं। यह त्यौहार हमारी वैदिक आर्य संस्कृति का अहम हिस्सा है। छठ पूजा पर सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करने से व्यक्ति को स्वास्थ्य, समृद्धि और सुखों का लाभ होता है।' 

केजरीवाल ने कोरोना का जिक्र करते हुए चिट्ठी में लिखा-'दिल्ली में पिछले 3 महीनों से कोरोना महामारी नियंत्रण में है। मेरा विचार है कि हमें कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए छठ पूजा मनाने की अनुमति देनी चाहिए।' 

दिल्ली के सीएम ने लिखा-'उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान आदी पोड़ोसी राज्यों ने भी अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए उचित प्रतिबंधों के साथ छठ पूजा की अनुमति दी है। मेरा आपसे अनुरोध है कि यथाशीघ्र डीडीएमए की बैठक बुलाकर छठ पूजा समारोह के आयोजन की अनुमति प्रदान करें।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement