Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Video: 15 घंटे बाद भी नहीं बुझी चांदनी चौक की आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

Video: 15 घंटे बाद भी नहीं बुझी चांदनी चौक की आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

चांदनी चौक में लगी आग लंबे समय तक बुझाई नहीं जा सकी। गुरुवार शाम लगी आग लगभग 50 दुकानों में फैल गई और इससे करोड़ों का नुकसान हुआ। अगले दिन सुबह भी कई दुकानों से धुआं निकल रहा था। ऐसे में दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार कर मलबे को ठंडा किया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 14, 2024 8:23 IST, Updated : Jun 14, 2024 8:30 IST
Chandani Chowk Fire
Image Source : PTI चांदनी चौक में लगी आग

दिल्ली के चांदनी चौक में लगी आग अगले दिन सुबह तक नहीं बुझाई जा सकी। गुरुवार शाम 5 बजे के करीब दमकल विभाग के पास कॉल आया था, जिसमें चांदनी चौक में आग लगने की बात कही गई थी। वहीं, शुक्रवार सुबह 8 बजे तक इमारतों से धुआं निकल रहा था। ऐसे में दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार मारकर पूरे मलबे को ठंडा किया। आगजनी की इस घटना में 50 से ज्यादा दुकानें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। अधिकारियों के अनुसार करोड़ों का नुकसान हुआ है।

गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी जान नहीं गई। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया "शाम पांच बजे चांदनी चौक क्षेत्र से आग लगने की सूचना मिली। आग मारवाड़ी कटरा, नयी सड़क में लगी थी। शुरुआत में दमकल की 14 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं, लेकिन जब आग अन्य दुकानों तक फैल गई तो 26 और गाड़ियां भेजी गईं।" उन्होंने कहा कि पूरे अभियान की निगरानी के लिए उन्होंने खुद घटनास्थल का दौरा किया। जिस मुख्य इमारत में आग लगी थी वह ढह गई है। इलाके की संकरी गलियां अग्निशमन कर्मियों के लिए अतिरिक्त चुनौती बन गई, क्योंकि उन्हें मुख्य स्थल से 200 से 300 मीटर दूर अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ी। आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक मशीनों का भी इस्तेमाल किया गया। 

अतिशी सिंह का बयान

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, “चांदनी चौक इलाके में लगी आग की इस घटना पर मैं लगातार जिला प्रशासन के सम्पर्क में हूं। ईश्वर की कृपा है कि इस घटना में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है। दमकल विभाग जल्द ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लेगा। भीषण गर्मी के इस मौसम में मेरी आप सभी से विनती है कि अपने आस-पास किसी भी तरह की शॉर्ट-सर्किट की संभावना को ना बनने दें, एहतियात बरतें और सुरक्षित रहें।” भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि आग मारवाड़ी कटरा बाजार से शुरू हुई और अनिल मार्केट तक फैल गई। एक अधिकारी ने बताया कि आग और पानी के दबाव के कारण बाजार के पीछे की ओर स्थित एक इमारत ढह गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement