Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. मंत्रिपरिषद की शपथ लेने के बाद मीडिया कपिल मिश्रा ने दिया रिएक्शन, बोले- पीएम के विजन को लागू करेंगे

मंत्रिपरिषद की शपथ लेने के बाद मीडिया कपिल मिश्रा ने दिया रिएक्शन, बोले- पीएम के विजन को लागू करेंगे

दिल्ली कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कपिल मिश्रा ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को लागू करेंगे।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 20, 2025 15:26 IST, Updated : Feb 20, 2025 15:26 IST
Delhi Cabinet Minister Kapil Mishra says We will implement the Prime Minister's vision
Image Source : ANI कपिल मिश्रा

रेखा गुप्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुकी हैं। उपराज्यपाल ने 20 फरवरी को उन्हें मुख्यमंत्री पत्र की शपथ दिलाई है। इस दौरान भाजपा विधायक कपिल मिश्रा ने भी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली है। मंत्रिपरिषद की शपथ लेने के बाद कपिल मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को हम दिल्ली में लागू करेंगे। बता दें कि कपिल मिश्रा दिल्ली भाजपा का एक बड़ा चेहरा हैं। कपिल का उनका जन्म 13 नवंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था। उनकी माता, अन्नपूर्णा मिश्रा, पूर्वी दिल्ली की मेयर रह चुकी हैं और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी रही हैं। 

राजनीति में खासा एक्टिव हैं कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंबेडकर कॉलेज से बीए और फिर सोशल वर्क में एमए की पढ़ाई की है। कपिल पढ़ाई के समय से ही सामाजिक आंदोलनों से जुड़ गए थे। कपिल दिल्ली में काम करने वाले 'यूथ ऑफ जस्टिस' संगठन के को-फाउंडर भी रहे हैं। कपिल ने कई सामाजिक समस्याओं को लेकर तमाम विरोध प्रदर्शन भी किए हैं। कॉमनवेल्थ खेलों में डेवलपमेंट के नाम पर हुई धांधलियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले शुरुआती लोगों में भी कपिल मिश्रा का नाम शामिल है। कपिल ने इस मुद्दे पर 'इट्ज कॉमन वर्सेज वेल्थ' नाम की एक किताब भी लिखी है। कपिल ने जेसिका लाल मर्डर केस, किसानों की आत्महत्या और यमुना में अतिक्रमण को लेकर कई बार प्रोटेस्ट भी किया था।

आम आदमी पार्टी से शुरू किया राजनीतिक करियर

अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी के सदस्य थे और 2015 में करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। उन्होंने दिल्ली सरकार में जल संसाधन मंत्री के रूप में भी कार्य किया है। हालांकि, बाद में उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। 2019 में कपिल मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर अपने राजनीतिक सफर को नई दिशा दी। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने पार्टी के विभिन्न अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई। 2023 में उन्हें दिल्ली भाजपा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement