
केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली का बजट सत्र आज सोमवार 24 मार्च 2025 से शुरू हो गया है। बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत सोमवार से हुई है, वहीं, विधानसभा में बजट मंगलवार 25 मार्च को पेश किया जाएगा।दिल्ली विधानसभा का ये बजट सत्र 24 से 28 मार्च तक चलेगा। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार में वित्त विभाग का प्रभार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ही संभाल रही है। आइए जानते हैं कि इस बजट सत्र के पहले दिन क्या होगा और विधानसभा में पेश होने वाले बजट में सीएम रेखा गुप्ता कौन से ऐलान कर सकती हैं।
संपन्न हुई खीर सेरेमनी
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 से 28 मार्च तक चलेगा। इस सत्र की शुरुआत सुबह 9 बजे खीर सेरेमनी से हुई। CM रेखा गुप्ता ने सबको खीर खिलाकर बजट सत्र की शुरुआत की। आज विधानसभा में DTC पर CAG की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। इसके अलावा 10 बजे आम आदमी पार्टी महिला सम्मान योजना अभी तक नहीं शुरू करने के लेकर प्रोटेस्ट करेगी। विधानसभा में 27 मार्च को प्रस्तावित बजट पर चर्चा के साथ उसे पारित किया जाएगा।
बजट में क्या होगा खास?
दिल्ली के बजट को लेकर प्रदेश की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि भाजपा सरकार का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा, बेहतर बुनियादी ढांचे, प्रदूषण नियंत्रण और जलनिकास पर केंद्रित होगा। रेखा गुप्ता ने कहा है कि बजट में जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान दिया जाएगा और इसमें रोजगार सृजन के प्रावधान होंगे। सीएम ने बताया है कि सरकार ये सुनिश्चित करेगी की बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित दिल्ली' के सपने को पूरा करे।
महिला समृद्धि योजना पर हो सकता है ऐलान
इन सब के अलावा दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में महिला समृद्धि योजना को लेकर भी खास ऐलान हो सकता है। बता दें कि चुनाव से पहले भाजपा ने वादा किया था कि इस तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये मिलेंगे। दिल्ली की सरकार ने महिला समृद्धि योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। हालांकि, अब तक लाभार्थियों का पंजीकरण शुरू नहीं हुआ है। इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार विरोध कर रही है।
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में एक बार फिर भगदड़ जैसे हालात, प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 में जमा हुए थे यात्री-VIDEO