Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Budget: दिल्लीवालों को स्वच्छ पानी देने के लिए 9 हजार करोड़ का बजट, GPS और इंटेलीजेंट मीटर समेत ये है प्लान

Delhi Budget: दिल्लीवालों को स्वच्छ पानी देने के लिए 9 हजार करोड़ का बजट, GPS और इंटेलीजेंट मीटर समेत ये है प्लान

दिल्ली के बजट में दिल्लीवासियों को स्वच्छ पानी देने के लिए 9 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। अगर कुल बजट की बात करें तो ये पिछले वित्त वर्ष के बजट से 31.5 प्रतिशत ज्यादा है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 25, 2025 12:52 IST, Updated : Mar 25, 2025 12:59 IST
Rekha Gupta
Image Source : ANI सीएम रेखा गुप्ता

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा में 1 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। इसमें दिल्लीवासियों को स्वच्छ पानी देने के लिए 9 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। दिल्ली सरकार में वित्त विभाग CM रेखा गुप्ता के ही पास है। ये बजट पिछले वित्त वर्ष के बजट से 31.5 प्रतिशत ज्यादा है। 

पानी को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने बजट में क्या घोषणा की?

  • दिल्लीवालों को स्वच्छ पानी देने के लिए 9000 करोड़ का बजट रखा गया।  
  • दिल्ली में टैंकर घोटाले को खत्म करने के लिए GPS लगाया जाएगा।
  • एक कमांड सेंटर में उसको मॉनिटर किया जाएगा।
  • दिल्ली में पानी चोरी को रोकने के लिए इंटेलीजेंट मीटर लगाए जाएंगे।
  • 500 करोड़ STP के विकास और रख रखाव के लिए बजट है।
  • हरियाणा से मुनक नहर से आने वाले पानी को अब पाइप लाइन से लाया जाएगा। 
  • इससे पानी चोरी नहीं होगा। इसके लिए 200 करोड़ का बजट है।

यमुना की सफाई पर भी घोषणा

बजट में यमुना की सफाई को भी प्राथमिकता दी गई है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यमुना की सफाई हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए 500 करोड़ की लागत से सीवर सिस्टम लगाएंगे। यमुना की सफाई के लिए केंद्र सरकार से 2 हजार करोड़ की मांग करेंगे।

सीएम ने बताईं इस बजट की खासियतें

सीएम ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछली सरकार 2023- 24 का बजट 78,800 करोड़ था। 24-25 का बजट घटकर 76,000 करोड़ कर दिया। इस बार एक लाख करोड़ का ऐतिहासिक बजट है जो पिछले साल की तुलना में 31% ज्यादा है। कैपिटल एक्सपेंडिचर लगभग दोगुनी कर दी गई है। पिछले बजट में ये 15 हजार करोड़ था, जिसे बढ़ाकर 28 हजार करोड़ कर दिया गया है। आयुष्मान योजना में पिछले CM अपना नाम जोड़ना चाहते थे, इसलिए लागू नहीं होने दिया था। आयुष्मान योजना दिल्ली में जल्द लागू हो जाएगी। केंद्र के जन आरोग्य योजना में 5 लाख और जोड़कर दिल्ली सरकार देगी। यानी 10 लाख करोड़ का कवर देंगे। इस योजना के लिए 2144 करोड़ का आबंटन किया गया। महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ और 210 करोड़ मातृत्व वंदन योजना के लिए आबंटित हैं। पानी , बिजली और सड़क का विकास किया जाएगा। विज्ञापन सरकारों ने योजना से ज्यादा खर्च प्रचार पर किया था।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement