Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: बीजेपी का आरोप- 'जहांगीरपुरी में हिंसा एक साजिश, बाहर से आए घुसपैठियों की भूमिका की हो जांच'

दिल्ली: बीजेपी का आरोप- 'जहांगीरपुरी में हिंसा एक साजिश, बाहर से आए घुसपैठियों की भूमिका की हो जांच'

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार शाम हुई हिंसा को बीजेपी ने साजिश करार दिया है। बीजेपी ने कड़े शब्दों में कहा है कि हिंसा के मामले में बाहर से आए घुसपैठियों की क्या भूमिका है, इसकी जांच की जाए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 17, 2022 7:25 IST
Delhi Violence Investigation- India TV Hindi
Image Source : ANI Delhi Violence Investigation

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार शाम हुई हिंसा को बीजेपी ने साजिश करार दिया है। बीजेपी ने कड़े शब्दों में कहा है कि हिंसा के मामले में बाहर से आए घुसपैठियों की क्या भूमिका है, इसकी जांच की जाए। भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं ने शनिवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित जुलूस के दौरान हुई झड़प को साजिश बताया और घटना में अवैध प्रवासियों की भूमिका की जांच की मांग उठाई। भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जुलूस पर हमला, अचानक हुई घटना नहीं बल्कि एक साजिश थी। जहांगीरपुरी में शनिवार को जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि जुलूस पर पथराव एक आतंकवादी हमला था। उन्होंने देश से अवैध प्रवासियों को तत्काल बाहर निकालने की मांग की। 

'रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को पानी-बिजली मुफ्त क्यों दे रहे केजरीवाल'

आदेश गुप्ता ने कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और उनसे हिंसा की जांच का आदेश देने का आग्रह करेंगे। उन्होंने यह भी सवाल किया कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों की बस्ती को पानी और बिजली के कनेक्शन कैसे दिए गए? उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, 'मैं (मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि वह शहर में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को पानी और बिजली क्यों मुहैया करा रहे हैं।' गुप्ता के आरोपों पर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

भाजपा का एक दल दंगा प्रभावित इलाकों का करेगा दौरा 

भाजपा नेता ने दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने की भी अपील की और कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र का दौरा करेगा। मनोज तिवारी ने घटना के बाद ट्वीट किया, अवैध प्रवासी बड़ा खतरा हैं और इसकी जांच की जरूरत है क्योंकि वे हमारे देश के सद्भाव को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जो लोग उनको बचा रहे हैं और उन्हें यहां बसने में मदद कर रहे हैं, वे एक बड़ा खतरा हैं।'

खरगोन हिंसा भी सुनियोजित थी अवैध घुसपैठियों के कागजात जांचे जाएं: कपिल मिश्रा

इस बीच, मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हिंसा भड़काने के संबंध में विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का सामना कर रहे कपिल मिश्रा ने कहा कि सभी अवैध प्रवासियों के कागजात की जांच की जानी चाहिए और उन्हें तुरंत निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हनुमान जयंती जुलूस पर हमला एक संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग था। यह एक आतंकवादी हमला था। बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्तियां अब हमलों में शामिल हैं।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बीजेपी सांसद हंसराज ने किया जहांगीरपुरी का दौरा

इसी बीच उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद हंस राज हंस ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा किया। इस दौरान हंसराज हंस ने कहा, '"मुझे नींद नहीं आ रही थी, मैं खुद जाकर स्थिति की जांच करना चाहता था। केंद्रीय गृह मंत्री भी जाग रहे हैं, हर मिनट का ट्रैक रख रहे हैं।'

दिल्ली पुलिस की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

उधर, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। माहौल शांतिपूर्ण है। हम लोगों के साथ लगातार संपर्क में हैं और शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी यहां मौजूद हैं। प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस में पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जुलूस के दौरान दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इसके बाद पथराव हुआ और कुछ वाहनों में आग लगा दी गई थी। दिल्ली पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और जहांगीरपुरी तथा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement