Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से होने वाली हार से अरविंद केजरीवाल अभी से बौखला गए हैं और अब वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटर बनाने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल और उनकी पार्टी ने दिल्ली में हर चुनाव से पहले वोटरों की संख्या बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया है।
"चुनाव से पहले साजिश करते हैं"
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "केजरीवाल और उनकी पार्टी पूरी दिल्ली में वोट और वोटर बना रहे हैं। ये लोग दिल्ली में हर विधानसभा चुनाव से पहले ये साजिश करते हैं। 2014 में अचानक 14 लाख वोटों की बढ़ोतरी हुई, फिर 2019 में 9 लाख बढ़ गए। अब 2025 के विधानसभा चुनाव होने वाला है, वोटों की संख्या फिर से बढ़ गई है।
चुनाव आयोग से की शिकायत
उन्होंने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भी अरविंद केजरीवाल फर्जी वोटर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। उन्होंने दावा किया कि कुछ 80 साल के बुजुर्ग लोग वोटर आईडी बनवाने आ रहे हैं, जो संदेहास्पद है और इस पर गहन जांच होनी चाहिए। सचदेवा ने कहा, "हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस मामले की पूरी तरह से जांच की जाए। फर्जी वोटरों के निर्माण की साजिश को बेनकाब किया जाए।"
मतदाता सूची में छेड़छाड़: केजरीवाल
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया। राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी मजबूत उम्मीदवार या मुद्दे पेश करने में विफल रहने के बाद अनुचित तरीकों से चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी पहले ही चुनाव हार चुकी है। उसके पास मुख्यमंत्री पद का चेहरा या उचित उम्मीदवार भी नहीं है। उसका लक्ष्य केवल जोड़-तोड़ करके जीतना है, लेकिन हम उसे सफल नहीं होने देंगे।"
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने अकेले एक निर्वाचन क्षेत्र में 11,000 मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन दाखिल किए थे, लेकिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद इस कदम को रोक दिया गया। उन्होंने कहा, "हमने इसका पर्दाफाश किया और शुक्र है कि इसे रोक दिया गया।" केजरीवाल ने कहा कि 15 दिसंबर को बड़े पैमाने पर अभियान शुरू हुआ, जिसके तहत उनके विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में अब तक 5,000 मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन और 7,500 मतदाताओं के नाम जोड़ने के अनुरोध दाखिल किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि इससे निर्वाचन क्षेत्र के 12 प्रतिशत वोट बदल सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
"पैसे के लिए समय बिताने को तैयार है", महिला ने ठुकराई मांग, तो फिर उसके साथ जो हुआ खौफनाक था
ओडिशा से भटक कर बंगाल पहुंची बाघिन 'जीनत', ठिकाने की तलाश में 120 KM की दूरी कर चुकी है तय