Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा- दिल्ली सरकार हर मुद्दे पर विवाद क्यों पैदा कर रही है...

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा- दिल्ली सरकार हर मुद्दे पर विवाद क्यों पैदा कर रही है...

 राजधानी दिल्ली में Unlock 3 में साप्ताहिक बाजार और होटल खोलने को लेकर उपराज्यपाल और केजरीवाल सरकार के बीच उपजे विवाद को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 01, 2020 20:41 IST
Delhi BJP President Adesh Gupta
Image Source : PTI Delhi BJP President Adesh Gupta

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में Unlock 3 में साप्ताहिक बाजार और होटल खोलने को लेकर उपराज्यपाल और केजरीवाल सरकार के बीच उपजे विवाद को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आदेश गुप्ता ने कहा है कि 'मुझे समझ नहीं आता दिल्ली सरकार हर मुद्दे पर विवाद क्यों पैदा कर रही है। ऐसे समय में उन्हें होटलों की चिंता है या लोगों की जान बचाने की चिंता है। लोगों की जान बचाना जरूरी है या होटल खोलना जरूरी है?'

बता दें कि, इससे पहल शनिवार (1 अगस्त) को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राज्यपाल के फैसले को पलटने की मांग करते हुए पत्र लिखा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाए हैं कि धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन दिल्ली के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail