नई दिल्ली: प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के पास बिना परमिशन ड्रोन उड़ाने वाली की पहचान हो गई है। महिला का नाम मोमो मुस्तफा है और वह बांग्लादेश के ढाका की निवासी है। उसकी उम्र 33 साल है और वह एक फोटोग्राफर है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि मंदिर के पास ड्रोन उड़ रहा है। जिसके बाद मंडावली की एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां मोमो मुस्तफा को एक ड्रोन के साथ पाया गया। महिला ने अनुमति के बिना ड्रोन जोन क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया और आईपीसी की धारा 188 का उल्लंघन किया, इसलिए उसके खिलाफ थाना-मंडावली में आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
महिला ने बीबीसी किया हुआ है और अब बांग्लादेश में फोटोग्राफी का व्यापार करती है। मई 2023 में उसे छह महीने के लिए पर्यटक वीजा मिला था। वह 25 जून को भारत आई थी और 5 जुलाई को वापस जाएगी।
ये भी पढ़ें:
मणिपुर हिंसा पर सीएम एन बीरेन सिंह का बयान सामने आया, गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कही ये बात