Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: दिवाली पर पटाखे फोड़ने वालों के लिए बड़ी खबर, बेचने पर लगी रोक, ऑनलाइन भी नहीं मिलेंगे

दिल्ली: दिवाली पर पटाखे फोड़ने वालों के लिए बड़ी खबर, बेचने पर लगी रोक, ऑनलाइन भी नहीं मिलेंगे

दिवाली आते ही लोग पटाखे फोड़ने की तैयारी करने लगते हैं। लेकिन बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में इस बार भी पटाखों पर बैन रहेगा।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Rituraj Tripathi Published : Sep 09, 2024 14:35 IST, Updated : Sep 09, 2024 14:54 IST
firecrackers
Image Source : PTI/PEXELS पटाखे बेचने पर लगी रोक

नई दिल्ली: दिवाली के नजदीक आते ही लोगों के मन में पटाखे, नए कपड़े और मिठाई का खयाल आने लगता है। लेकिन दिल्ली में इस साल भी पटाखों की बिक्री, उत्पादन और स्टोरेज पर रोक लगा दी गई है। पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी बैन रहेगा। ये बैन 1 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। 

क्या है बैन की वजह?

सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ये जानकारी दी है। गोपाय राय का कहना है कि इस बैन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और राजस्व विभाग साथ मिलकर काम करेंगे।

गोपाल राय के मुताबिक, इस फैसले के सफल क्रियान्वय के लिए सरकार द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। 

गौरतलब है कि हर साल दिवाली के आस-पास दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाता है और लोगों का सांस लेना भी दूभर हो जाता है। ऐसे में पटाखों पर बैन लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेगा और जनता को भी सांस लेने में होने वाली परेशानी कम होगी। 

हालांकि सरकार के लिए पटाखों पर रोक लगाना एक बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि बैन के बावजूद कुछ लोग पटाखे फोड़ने से बाज नहीं आते और ब्लैक में धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री होती है। दिवाली पर प्रदूषण इस हद तक बढ़ जाता है कि सांस लेने में तकलीफ के अलावा आंखों में भी चुभन होने लगती है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement