Thursday, February 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जानें जनता से क्या वादे किए

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जानें जनता से क्या वादे किए

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें कांग्रेस ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनता से कई वादे किए हैं।

Reported By : Vijai Laxmi Written By : Rituraj Tripathi Published : Jan 29, 2025 13:03 IST, Updated : Jan 29, 2025 13:34 IST
Congress
Image Source : CONGRESS/X कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जनता से तमाम बड़े-बड़े वादे किए हैं। इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने जनता को 5 गारंटियां भी दी हैं, जिसमें प्यारी दीदी योजना, जीवन रक्षा योजना, युवा उड़ान योजना, महंगाई मुक्त योजना और फ्री बिजली योजना शामिल है।

कांग्रेस ने जनता को दीं ये 5 गारंटियां 

  1. प्यारी दीदी योजना: हर गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 2500 रुपए देंगे। 
  2. जीवन रक्षा योजना: दिल्ली के सभी निवासियों को 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। इसमें फ्री दवाएं और जांच भी शामिल होंगी। 
  3. युवा उड़ान योजना: सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप देंगे, इस दौरान उन्हें 8500 रुपए हर महीने मिलेंगे। 
  4. महंगाई मुक्त योजना:  500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। हर महीने 2 किलो चीनी, एक किलो कुकिंग ऑयल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती समेत एक मुफ्त राशन किट देंगे।
  5. फ्री बिजली योजना: सभी पात्र परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। 

कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु- 

  • राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण। 
  • सस्ते और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करने के लिए 100 इंदिरा कैंटीन स्थापित करेंगे।
  • पहली कैबिनेट बैठक में विभिन्न वंचित वर्गों की गिनती के लिए दिल्ली में जाति आधारित सर्वेक्षण करवाएंगे।
  • यह सुनिश्चित करेंगे कि ओबीसी की उनकी जनसंख्या के अनुपात में विभिन्न सरकारी संस्थानों में प्रतिनिधित्व देंगे।
  • महाकुंभ की तरह छठ महापर्व मनाया जाएगा।
  • छठ पूजा के दिन सत्य अवकाश देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उस दिन शराब की दुकान बंद रहें।
  • अग्निपथ योजन को वापस लेने और सभी अग्निवीर को स्थाई करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे।
  • हर विधान सभा में 24 घंटे डिस्पेंसरी और हर वार्ड में कम से कम एक डिस्पेंसरी होगी।
  • नई शिक्षा नीति 2020 को बदलने के लिए एक दिल्ली शिक्षा नीति पेश करेंगे।
  • मेधावी छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट प्रदान करेंगे।
  • 300 यूनिट बिजली फ्री, नए मीटर लगवाने का शुल्क कम करेंगे।
  • दुकानों में लगने वाले 4500 रुपए प्रति किलोवाट सिक्योरिटी डिपोजिट को कम करेंगे।
  • लाल डोरा और विस्तारित लाल डोरा क्षेत्र के गांवों के लिए हाउस टैक्स माफ करने की घोषणा करेंगे।
  • यमुना की सफाई पर 8500 करोड़ रुपए खर्च होने के बावजूद इसका प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा, उसके प्रदूषण लेवल को कम करके उस स्तर तक ले जायेंगे जिसमें न सिर्फ अरविंद केजरीवाल डुबकी लगा सकेंगे बल्कि छठ पर्व भी मना पाएंगे। 
  • प्रति वर्ष 500 तक डीटीसी बस की संख्या बढ़ाई जायेगी।
  • सरकार बनने के 6 महीने भीतर मजबूत लोकपाल विधेयक पारित करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement