
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की है। चुनाव आयोग की तरफ से सभी 70 सीटों के अंतिम नतीजे नहीं जारी किए गए हैं, लेकिन रुझानों में आप 22 और बीजेपी 48 सीट जीतती नजर आ रही है। बीजेपी कार्यालय में जीत का जश्न भी शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हार स्वीकार कर ली है। अमित शाह भी सभी कार्यकर्ताओं को इस जीत की बधाई दे चुके हैं। शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है। इसी बीच एक बीजेपी कार्यकर्ता समोसा, जलेबी और मिठाई लेकर अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचा है।
इस कार्यकर्ता की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उसके हाथ में एक दोना-पत्तल दिख रहा है, जिसमें समोसा, जलेबी दिखाई दे रहे हैं। उसके हाथ में एक झोला भी है, जिसमें मिठाई रखी हुई है।
दिल्ली में दूसरी बार सत्ता में आई बीजेपी
दिल्ली में पहली बार विधानसभा चुनाव 1993 में हुए थे और भारतीय जनता पार्टी ने 49 सीटें जीतकर देश की राजधानी में सरकार बनाई थी। हालांकि, इसके बाद बीजेपी 27 साल तक सत्ता से दूर रही। अब पार्टी एक बार फिर सत्ता में लौटी है। 1993 से लेकर अब तक दिल्ली में आठ विधानसभा चुनाव हुए हैं और बीजेपी ने दो जीते हैं।