
नई दिल्ली: दिल्ली के उस्मानपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा, 'कुंभ में जो दुखद हादसा हुआ है, कई पुण्य आत्माओं को खोना पड़ा है, मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार से लगातार संपर्क में हूं। मौनी अमावस्या की वजह से आज काफी भीड़ है। कुछ देर के लिए स्नान रुका था, अब सुचारू रूप से चल रहा है।'
'ये दृश्य दिल्ली का मूड बता रहा है'
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'वर्किंग डे होने के बावजूद इतनी संख्या में आप आए, आपका आभार है। ये दृश्य दिल्ली का मूड बता रहा है। दिल्ली कह रही है, अब आपदा के बहाने नहीं चलेंगे। दिल्ली के लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं, जो दिल्ली को आधुनिक बनाए, हर घर नल से जल पहुंचाए। 5 फरवरी को आपदा जाएगी, भाजपा आएगी।'
'सारे वादे समयसीमा में पूरे किए जाएंगे'
पीएम मोदी ने कहा, 'दिल्ली बीजेपी ने शानदार संकल्प पत्र जनता के लिए बनाया है। हर वर्ग के लिए अच्छी योजना लाने का वादा किया। 8 तारीख को जब बीजेपी की सरकार बनेगी, सारे वादे समयसीमा में पूरे किए जाएंगे, यह मोदी गारंटी है। मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है। विकसित भारत की राजधानी भी एक मॉडल शहर होना चाहिए। क्या आज दिल्ली एक आधुनिक देश की राजधानी का रंग रूप नजर आता है?'
'एक बार दिल्ली की सेवा का मौका दीजिए'
पीएम मोदी ने कहा, '21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं। इसमें से पहले 14 साल कांग्रेस को भी देखा, और फिर आपदा को भी देखा। दोनों ने आपकी 2 पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया। आज भी वही जाम, गलियों में गंदगी, टूटी सड़कें, पीने के लिए गंदा पानी। इन हालात से दिल्ली को बाहर निकालना है। हमें 11 साल के पेंडिंग काम भी पूरे करने हैं और आने वाले 25 सालों के लिए भी काम करना है। दिल्ली वालों से कहना चाहता हूं कि मुझे एक बार दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए।'
'आपके लिए अपना सबकुछ खपा दूंगा'
लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'दिल्ली ने आज तक मुझे मौका नहीं दिया। एक परिवार की तरह आपका ख्याल रखूंगा। आपके लिए अपना सबकुछ खपा दूंगा। बीजेपी जो कहती है करके दिखाती है। बीजेपी अगर देश के दुर्गम गांव में नल से जल दे सकती है तो दिल्ली में भी दे सकती है। आपदा वालों ने टैंकर वालों के भरोसे दिल्ली के लोगों को छोड़ दिया है। यमुना का बुरा हाल कर दिया, और अब कहते हैं कि यमुना की सफाई से वोट नहीं मिलेगा। ये बेशर्मी है। ये चाहते हैं कि हमारे पूर्वांचल के भाई-बहन गंदे पानी में ही छठी मैया की पूजा करें।'
'यमुना में जहर' के आरोपों पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'दिल्ली के एक ex CM ने हरियाणा के लोगों पर आरोप लगा दिए। हार के डर से आपदा वाले घबरा गए। क्या हरियाणा के लोग अपने ही परिवार के लोगों के पानी में जहर मिला सकते हैं? मोदी और देश के सभी न्यायाधीश और दुनिया भर की एम्बेसी के लोग भी वही पानी पीते हैं। क्या कोई सोच सकता है कि मोदी के पानी में हरियाणा वाले जहर मिला सकते हैं? ऐसी ओछी बातें करने वालों को दिल्ली सबक सिखाएगी। इन आपदा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी।'