
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक हैं। इसके मद्देनजर सभी प्रमुख सियासी पार्टियां अपने प्रचार में जुटी हैं। 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP), मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय लड़ाई होने की संभावना भी जताई जा रही है। दिल्ली की कई ऐसी सीटें हैं जहां तीनों पार्टियों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है। इन्हीं सीटों में एक करावल नगर विधानसभा सीट भी है।
करावल नगर विधानसभा सीट दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 10 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। यह एक घनी आबादी वाला इलाका है, जहां मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा से आए हुए लोग रहते हैं। यह क्षेत्र मेट्रो नेटवर्क से भी जुड़ा है। 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में करावल नगर सीट से आम आदमी पार्टी ने मनोज कुमार त्यागी को टिकट दिया है। वहीं, बीजेपी ने कपिल मिश्रा और कांग्रेस ने डॉ. पीके मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है।
पिछले चुनाव के समीकरण
विधानसभा क्षेत्र के चुनावी इतिहास की बात करें तो इसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है। यहां 1993 से चुनाव कराए जा रहे हैं। ये उन सीटों में से एक है, जहां से कांग्रेस पार्टी एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। 1993 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रामपाल ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद पार्टी ने मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया। 1998 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर बिष्ट करावल नगर से पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद उन्होंने जीत का सिलसिला जारी रखा। 2003 में वो दोबारा विधायक चुने गए और 2008 में जीत दर्ज करके उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई।
इस सीट पर बीजेपी का दबदबा
2013 विधानसभा चुनाव में पहली बार सियासी दल के रूप में अस्तित्व में आई आम आदमी पार्टी ने लड़ाई को त्रिकोणीय रूप दे दिया, इसके बावजूद करावल नगर की जनता ने बीजेपी प्रत्याशी बिष्ट पर ही भरोसा जताया और उन्होंने चौथी बार जीत हासिल की। 2015 विधानसभा चुनाव में AAP प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने बीजेपी की जीत का सिलसिला तोड़ा और क्षेत्र में पहली बार गैर-बीजेपी विधायक चुनकर आया। कपिल मिश्रा ने 1,01,865 वोट हासिल किए, जबकि दूसरे नंबर पर आई बीजेपी प्रत्याशी को 57,434 वोट मिले।
2020 चुनाव के नतीजे
2020 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बदलते हुए दुर्गेश पाठक पर भरोसा जताया, जबकि बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा। बिष्ट 50.6 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 96,721 मत हासिल किए और एक बार फिर करावल नगर से विधायक चुने गए। AAP के दुर्गेश पाठक को 88,498 मत हासिल हुए।
हालांकि, इस बार 2025 के चुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है और AAP से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया।