Wednesday, February 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. PM मोदी ने दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के वोटर्स को लिखी चिट्ठी, कही ये बात

PM मोदी ने दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के वोटर्स को लिखी चिट्ठी, कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों के वोटर्स को चिट्ठी लिखी है। पीएम ने लोगों से BJP उम्मीदवार के समर्थन में वोट करने की अपील की है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 31, 2025 10:28 IST, Updated : Jan 31, 2025 15:05 IST
दिल्ली के वोटर्स को पीएम मोदी की चिट्ठी।
Image Source : PTI/INDIA TV दिल्ली के वोटर्स को पीएम मोदी की चिट्ठी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होने जा रही है। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच है। चुनाव के सामने आते ही सभी रीजनीतिक दल वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए कोशिशों में लगे हुए हैं। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लोगों के नाम चिट्ठी लिखी है। पीएम मोदी ने इस चिट्ठी में वोटर्स से भाजपा के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की है। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा है।

क्या बोले पीएम मोदी?

उदाहरण के लिए पीएम मोदी ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स के लिए लिखा- "मेरे प्यारे दिल्लीवासियों, नमस्कार, उम्मीद है आप स्वस्थ और प्रसत्र होंगे। दिल्ली के शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में आपके सपनों और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए भाजपा की समर्पित कार्यकर्ता  रेखा गुप्ता जी हमारी प्रत्याशी हैं।  रेखा गुप्ता जी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में जनसेवा और समर्पण की अनुपम मिसाल पेश की है। रेखा गुप्ता जी ने दिल्ली छात्रसंघ की अध्यक्षता से लेकर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद संभालते हुए उत्कृष्ट कार्य किए हैं। इस दौरान, उन्होंने महिलाओं के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उजागर किया और क्षेत्र के लोगों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को उजत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सराहनीय कदम उठाए। 

उन्होंने पीतमपुरा-उत्तर से दो बार और शालीमार बाग-बी से एक बार पार्षद के रूप में जनता की सेवा की है। उनके प्रयासों से शालीमार बाग और पीतमपुरा में सड़कों और नालियों का निर्माण, कचरा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था, और गार्डनों का सौंदर्याकरण हुआ है। श्रीमती रेखा गुप्ता जी का अनुभव और सेवा भावना शालीमार बाग के विकास को नई दिशा देंगे। मुझे विश्वास है कि आप सभी उनका समर्थन करेंगे और उन्हें विजयी बनाएंगे।"

विकसित भारत में दिल्ली की बड़ी भूमिका

पीएम मोदी ने आगे लिखा- "जैसा कि आज हम "विकसित भारत 2047 के विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारे इस संकल्प की सिद्धि में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बड़ी भूमिका है। चाहे Ease of Living का मुद्दा हो या Ease of Travel, Quality of Life और Ease of Doing Business का विषय दिल्ली में भाजपा की सरकार आवश्यक है। निश्चित ही, आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को दिया दिल्लीवासियों का एक-एक बोट विकसित भारत के संकल्पों को मजबूत करेगा।"

दिल्ली में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर फोकस

पीएम मोदी ने दिल्ली के वोटर्स से कहा- "पिछले 10 वर्षों में, भारत सरकार ने पूरी ईमानदारी से दिल्ली के विकास के लिए काम किया है। भाजपा सरकार ने सैकड़ों अनधिकृत कॉलोनियों को रेगुलर करके लाखों लोगों के जीवन की सबसे बड़ी चिंता खत्म की है। हमारा बड़ा फोकस दिल्ली में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर रहा है। दिल्ली के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो, उनके लिए नित नए अवसर बनें। हमारी यही प्रतिबद्धता रही है। हम दिल्ली को एक ऐसी राजधानी बनाना चाहते हैं, जो नये विश्व व्यवस्था के सापेक्ष एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित हो। एक ऐसी राजधानी जो अर्बन डेवलपमेंट का आधुनिक मॉडल बने। हम नेक नीयत के साथ दिल्ली की सेवा में जुटे हैं। हम चाहते हैं, गरीबों के लिए पक्के घर बनाने में जो रोड़े अटकाए जा रहे हैं वो दूर हों, दिल्ली की कॉलोनियों में पानी और सीवर की समस्या का समाधान हो। हम दिल्ली के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देना चाहते हैं। हम महिला सशक्तिकरण योजनाएं दिल्ली में लागू करना चाहते हैं। दिल्ली में एम्स के विस्तार तथा नवनिर्मित आयुष संस्थानों ने लोगों की बहुत मदद की है।"

एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है

पीएम मोदी ने आगे कहा- "आज दिल्ली को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है, हमारी दिल्ली इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़ रही है। दिल्ली में ट्रैफिक की चुनौतियों से निपटने के लिए पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, अर्थन एक्सटेंशन रोड, द्वारका एक्सप्रेसवे इन सबका काम पूरा किया गया है। 2014 में दिल्ली-एनसीभार में मेट्रो का कुल नेटवर्क 200 किलोमीटर से भी कम था। आज ये बढ़कर दोगुने से भी ज्यादा हो गया है। आज दिल्ली में भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गईं 1200 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें भी दौड़ रही हैं। भारत मंडपम, यशोभूमि जैसे आधुनिक कन्वेंशन सेंटरों का निर्माण दिल्ली को वैश्विक आयोजनों का प्रमुख केंद्र बना रहा है। भारत सरकार के प्रयासों से दिल्ली के वैश्विक पहचान को एक नई मजबूती मिली है। साथियों, अब समय आ गया है कि दिल्ली में जनसेवा को प्राथमिकता दी जाए, अब समय आ गया है कि भारतीय जनता पार्टी को चुना जाए, दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाई जाए।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement