Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. केजरीवाल को करारी शिकस्त देने के बाद प्रवेश वर्मा ने लिखा- 'जय श्री राम'

केजरीवाल को करारी शिकस्त देने के बाद प्रवेश वर्मा ने लिखा- 'जय श्री राम'

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को हार झेलनी पड़ी है। इस सीट पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने शानदार जीत दर्ज की है। जीत के बाद प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर 'जय श्री राम' कहा।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 08, 2025 13:18 IST, Updated : Feb 08, 2025 14:30 IST
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा (L) और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (R)
Image Source : FILE भाजपा नेता प्रवेश वर्मा (L) और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (R)

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी है। प्रवेश वर्मा ने इस सीट पर शनदार जीत दर्ज करते हुए भगवा लहरा दिया है। जीत के बात प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा जय श्री राम।

प्रवेश वर्मा ने मनाया जश्न, देखें वीडियो

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद अपनी जीत का जश्न भी मनाया।

4089 मतों से केजरीवाल को दी शिकस्त

प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को विधानसभा चुनाव में 4089 मतों के अंतर से हराया है। अपनी जीत के बाद भाजपा नेता ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताया। उन्होंने कहा, "मैं सभी दिल्ली वासियों को बधाई देता हूं, उनका धन्यवाद करता हूं। दिल्ली में बनने वाली यह सरकार प्रधानमंत्री के विजन को दिल्ली में लेकर आएगी। मैं इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं। मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली की जनता की जीत है।"

'आप' के लिए बड़ा झटका

नई दिल्ली सीट से चुनाव जीतने के बाद वर्मा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार में प्रवेश वर्मा को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।अरविंद केजरीवाल की हार को आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

'भ्रष्टाचार, पानी, खराब सड़कें और LG से तू तू मैं मैं, जानिए दिल्ली में केजरीवाल की AAP सरकार के हार की 5 बड़ी वजह

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रख ली AAP की 'लाज', कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को हराया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement