Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Exit Polls पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज का रिएक्शन, "हमें हमेशा कम आंकते रहे हैं", कही ये बातें

Exit Polls पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज का रिएक्शन, "हमें हमेशा कम आंकते रहे हैं", कही ये बातें

दिल्ली में विधानसभा के चुनाव के बाद जारी हुए एग्जिट पोल पर आप नेता सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि बड़े बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 05, 2025 20:12 IST, Updated : Feb 05, 2025 20:28 IST
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर सौरभ भारद्वाज का बयान
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर सौरभ भारद्वाज का बयान

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग संपन्न हुई। इसके बाद एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए हैं। एग्जिट पोल में दिल्ली में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बीजेपी पछाड़ती हुई नजर आ रही है। सीटों में 'आप' को बीजेपी कांटे की टक्कर देते दिख रही है। एग्जिट पोल के आंकड़े को लेकर 'आप' नेता और ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि बड़े बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है।

"2020 में भी कम सीटों पर आंका गया"

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हमने दिल्ली में तीन चुनाव लड़े थे और ये चौथा चुनाव है। 2013 के एग्जिट पोल ने हमें हराया। 2015 के एग्जिट पोल ने हमें हराया। 2020 में फिर हमें कम सीटों पर आंका गया। 2025 में भी पहले के हिसाब से हमारी सीटें कम दिखाई जा रही हैं। मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी को एग्जिट पोल हमेशा कम आंकते रहे हैं और उसका बड़ा कारण है कि आम लोगों की आवाजें अक्सर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दबंग दबाते हैं। डराया, धमकाया जाता है, इसलिए एक आम आदमी अपनी बात एग्जिट पोल पर नहीं कहता है, क्योंकि उसे डर रहता है।"

"आप का वोट शेयर एग्जिट पोल से ज्यादा आता है"

उन्होंने आगे कहा, "तमाम एग्जिट पोल जब-जब आम आदमी पार्टी का सर्वे करते हैं, वो गलत पाए जाते हैं। आम आदमी पार्टी का वोट शेयर एग्जिट पोल से ज्यादा आता है। जितना मैंने अपने क्षेत्र में आज देखा, जो लोगों का एक्प्रेशन था, कोई विक्ट्री का साइन बना रहा था, कोई थम्स अप दिखा रहा था, कोई अपनी गाड़ी रोक उतरकर कह रहा था कि हमने आपको वोट दिया है, इस बार फिर 'आप' आ गई, आपकी सरकार बन गई। इस तरीके का महौल है, जो साफ दर्शाता है कि बड़े बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है और तमाम एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।" 

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?

MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में BJP को 35-40 सीटें मिलती दिख रही हैं। AAP 32-37 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है। पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में BJP को 51-40 सीटें जबकि AAP को 10-19 सीटें मिलती दिख रही हैं। JVC के एग्जिट पोल में BJP को 39-45 सीटें और AAP को 22-31 सीटें मिलती दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें-

Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव पर सामने आए 9 एग्जिट पोल, 7 में BJP आगे और 2 में AAP को बढ़त

'50 सीटों पर जीतेगी भाजपा', मनोज तिवारी बोले- आम आदमी पार्टी से टूट गया दिल्ली का मन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement