दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख सामने आ रही है। ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच बड़े स्तर पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भाजपा और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने भाजपा पर चुनाव में खुलेआम पैसे बांटने का आरोप लगाया तो वहीं, उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि वे सिर्फ पार्टी बचाने के लिए लड़ रहे हैं।
बीजेपी ने हथियार डाल दिये- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है ये साफ हो गया है कि आप की स्थिर सरकार बनने जा रही है। केजरीवाल ने ये भी कहा कि बीजेपी ने हथियार डाल दिये हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा खुलेआम पैसे बांट रही है। इससे लोगों में नाराजगी है। केजरीवाल ने ये भी कहा है कि इनके नेताओं को 10 हजार रुपये बांटने के लिए दिए गए थे, लेकिन इन्होंने 9-9 हजार रुपये अपने पास रख लिए। इससे भी लोग नाराज हैं।
जनतंत्र बिकने वाला नहीं- केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया- "ये लोग एक इलाके में सामान बांट रहे है तो दूसरे इलाके के लोग नाराज हो रहे हैं। अब पता चल रहा है कि ये लोग अब सोने के चेन बांट रहे हैं। लेकिन सभी इलाकों में नहीं बांट रहे हैं। इससे से लोग नाराज है। अब ये लोग कहते हैं कि दिल्ली वालों के वोट खरीद लेंगे। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं सारा सामान इनसे ले लो। लेकिन अपना वोट मत बिकने देना। इनको दिखा दो कि जनतंत्र बिकने वाला नहीं है। दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर हमारा कैंडिडेट भी कुछ सामान बांटता है तो उसे वोट मत देना।"
राहुल गांधी पर भी बोले केजरीवाल
सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में चुनावी सभा में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था कि केजरीवाल झूठे वादे करते हैं। अब अरविंद केजरीवाल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा- "मैं राहुल गांधी के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा। वो पार्टी बचा रहे हैं, मैं देश बचा रहा हूं।"
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी पर बरसे AAP नेता संजय सिंह, बोले- आम आदमी पार्टी को उनसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज, AAP ने किया इनकार