Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग, इस तारीख को आएगा रिजल्ट

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग, इस तारीख को आएगा रिजल्ट

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव के परिणाम की तारीख भी सामने आ गई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 07, 2025 14:44 IST, Updated : Jan 07, 2025 15:11 IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
Image Source : PTI दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के लोगों और राजनीतिक पार्टियों को जिस दिन का इंतजार था वह सामने आ गया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया है कि दिल्ली में 70 सीटों की विधानसभा के लिए मतदान या वोट 5 फरवरी की तारीख को डाले जाएंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू मौजूद थे।

कब जारी होगा रिजल्ट?

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के साथ ही चुनाव परिणाम की तारीख भी बता दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग के परिणाम यानी रिजल्ट  8 फरवरी यानी चुनाव के  3 दिन बाद जारी कर दिए जाएंगे। 

चुनाव की तारीख 5 फरवरी
परिणाम की तारीख 8 फरवरी

दिल्ली में कितनी है वोटर्स की संख्या?

बीते सोमवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली में वोटर्स की संख्या का भी खुलासा कर दिया था। चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई मतदाताओं की अंतिम सूची के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 रजिस्टर्ड वोटर हैं। वहीं, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 84 लाख 49 हजार 645 और महिला मतदाताओं की संख्या 71 लाख 73 हजार 952 है। दिल्ली में इस बार युवा वोटरों की संख्या 25.89 लाख है। वहीं, पहली बार वोट डालने के लिए पात्र लोगों की संख्या 2.08 लाख है।

ईवीएम को लेकर अफवाह फैलाई गईं: राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वोटर लिस्ट को लेकर अफवाहें फैलाई गईं। बिना आधार के कई आरोप लगाए गए। EVM को लेकर भी अफवाह फैलाई गई। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वोटर चुनावी प्रक्रिया को लेकर जागरूक हैं। उम्मीद है कि दिल्ली दिल से वोट करेगी।

ये भी पढ़ें- LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे

दिल्ली से आम आदमी पार्टी के ये हैं 70 उम्मीदवार, जानें किस सीट से कौन लड़ रहा चुनाव?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement