Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Assembly Election 2025 : राहुल गांधी ने केजरीवाल को बदबूदार पानी पीने की चुनौती दी, झूठे वादे करने का लगाया आरोप

Delhi Assembly Election 2025 : राहुल गांधी ने केजरीवाल को बदबूदार पानी पीने की चुनौती दी, झूठे वादे करने का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला और कहा कि केजरीवाल ने यमुना को साफ करने का दावा किया लेकिन लोगों को साफ पानी मुहैया नहीं करा पाए।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Feb 02, 2025 11:58 pm IST, Updated : Feb 03, 2025 12:20 am IST
Rahul Gandhi, Congress- India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल गांधी

Delhi Assembly Election 2025:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों को मुहैया कराए जा रहे ‘‘बदबूदार पानी’’ को पीने की चुनौती दी और उन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह झूठे वादे करने का आरोप लगाया। 

हौज काजी चौक राहुल की जनसभा

बल्लीमारान से कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ के समर्थन में पुरानी दिल्ली के हौज काजी चौक पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि केवल उन्होंने और उनकी पार्टी ने ही 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान हिंसा का सामना करने वालों का साथ दिया और उत्पीड़न का सामना करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगों को नफरत और हिंसा फैलाने वाली भाजपा/आरएसएस की विचारधारा और कांग्रेस की प्रेम और भाईचारे की विचारधारा के बीच चुनाव करना होगा। 

भ्रष्टचार खत्म करने और यमुना को साफ करने का किया था वादा

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के बीच लड़ाई चल रही थी। जब यह लड़ाई चल रही थी, तब अरविंद केजरीवाल आए और बिजली के खंभे पर चढ़ गए और दावा किया कि वह नयी राजनीति लाएंगे, भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे, यमुना के पानी और दिल्ली को साफ करेंगे और भाईचारा फैलाएंगे।’’ गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में मुहैया कराए जाने वाले पानी की बोतल दिखाते हुए कहा कि केजरीवाल ने यमुना को साफ करने का दावा किया है। उन्होंने आप प्रमुख को दिल्ली में मुहैया कराए जाने वाले पानी का एक गिलास पीने की चुनौती दी और कहा कि ‘‘हम आपको (केजरीवाल को) अस्पताल में देखेंगे।’’ 

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने बोतल में भरे पानी को दिखाते हुए कहा कि यह ‘‘बदबूदार’’ है। गांधी ने यह भी कहा कि केजरीवाल दावा करते हैं कि उनकी राजनीति गरीबों के लिए है, लेकिन टीम केजरीवाल में पिछड़े और दलित समुदायों या अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम और सिख) से एक भी व्यक्ति नहीं है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement